3.05 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01अभियुक्त आया पुलिस की गिरफ्त में

हरिद्वार। माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब / स्मैक/ चरस आदि) तस्करों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशों निर्देशो के अनुपालन में हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के लिए कोतवाली सिविल लाइन रुड़की पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रांन्तर्गत चैकिंग अभियान के दौराने चैकिंग इसरार पुत्र एहसान को पुलिस टीम द्वारा 3.05 ग्राम अवैध स्मैक के साथ राज विहार कॉलोनी ढंडेरा से गिरफ्तार किया है।
अभियुक्त के विरुद्ध धारा एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर एवं माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एन.एच.एम.) स्वाती एस भदौरिया ने आज जनपद हरिद्वार के महिला चिकित्सालय सहित अन्य चिकित्सालयों का निरीक्षण कर आम जन मानस को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया।

error: Content is protected !!