नमाज के बाद लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी, जिससे पूरे क्षेत्र में भाईचारे और उल्लास का माहौल बना हुआ है,मास्टर दिलीप कुमार की अगुवाई में हिंदू मुस्लिम गंगा-जमुनी तहजीब की एक शानदार मिसाल देखने को मिली

हरिद्वार में ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। गढ़ मीरपुर, राजपुर,सलेमपुर समेत विभिन्न स्थानों की ईदगाह एवं मस्जिदों में सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग नमाज अदा करने पहुंचे।

 

हरिद्वार । हरिद्वार के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ईद उल फितर कि नमाज़ अदा कि गई पुलिस प्रशासन की और से पुख्ता इंतजाम किए हुए थे नमाज़ अदा करने के बाद सभी ने एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी और अपने वतन हिन्दुस्तान के लिए अमन चैन की दुवाएं मांगी।

इस पर्व के मौके पर गढमीरपुर में विशेष रूप से हिंदू मुस्लिम एकता और भाईचारे की मिसाल पेश की गई, पंचपुरी गढमीरपुर में मास्टर दिलीप कुमार की अगुवाई में हिंदू मुस्लिम गंगा-जमुनी तहजीब की एक शानदार मिसाल देखने को मिली, जहां ईदगाह में नमाज के दौरान पुष्प वर्षा की गई। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस प्रशासन ने भी पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की थी

सुरक्षा को लेकर रानीपुर थाना प्रभारी कमल मोहन भंडारी एवं सुमन नगर चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह मुस्ताई दिखे ताकि लोग शांतिपूर्वक और सुरक्षा के साथ इस पर्व को मना सकें। रमजान के पूरे महीने में रोजे रखने, रात की तरावीह पढ़ने और अल्लाह की इबादत में मशगूल रहने की खुशी में ईद मनाई जाती है. कुरान के मुताबिक, रोजेदारों के लिए ईद अल्लाह की तरफ से मिलने वाला तोहफा माना जाता है. माह-ए-रमजान मुकम्मल होने की खुशी में मुसलमान हर साल ईद मनाते हैं। ईद-उल-फ़ितर की शुरुआत पैगंबर मुहम्मद ने की थी. कहा जाता है कि उन्होंने बद्र के युद्ध में जीत हासिल की थी. इस जीत की खुशी में उन्होंने सबका मुंह मीठा करवाया था।

इसी दिन को मीठी ईदी या ईद-उल-फितर के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर रानीपुर थाना प्रभारी कमल मोहन भंडारी, सुमन नगर इंचार्ज अर्जुन सिंह, जयदेव, टीम एवं ग्रामवासी मास्टर दिलीप कुमार,
नसीम अहमद अब्बासी उत्तराखंड अब्बासी महासभा प्रदेश अध्यक्ष, समाजसेवी, ग्राम प्रधान जावेद हसन, राहुल उर्फ नफीस अली, राव मुजीब, इंतजार अली, इनाम अली इस्लाम अली, शाहिद मास्टर,मास्टर ओमपाल जी, देशराज जी, सूरजभान जी,डॉ सुरेन्द्र जी,जसबीर जी,विनोद कुमार की रक्षा मंत्रालय ऑफिसर सेवानिवृत्ति आदि मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को ऋषिकुल आर्युवेदिक कॉलेज ऑडिटोरियम में भारतीय मजदूर संघ उत्तराखंड द्वारा आयोजित युवा कार्यकर्ता सम्मेलन एवं संघ के स्वर्णिम सत्तर वर्षों का समापन समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।

error: Content is protected !!