हरिद्वार वन प्रभाग की हरिद्वार रेंज के नगर वन देवपुरा में “हरेला का त्योहार मनाओ, धरती माँ का ऋण चुकाओ” एवं “एक पेड़ माँ के नाम” थीम कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न प्रजाति के  वृक्षारोपण किया 

हरिद्वार वन प्रभाग की हरिद्वार रेंज के नगर वन देवपुरा में “हरेला का त्योहार मनाओ, धरती माँ का ऋण चुकाओ” एवं “एक पेड़ माँ के नाम” थीम कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न प्रजाति के  वृक्षारोपण किया

 

हरिद्वार। हरेला पर्व उत्तराखंड की समृद्ध लोक संस्कृति और पर्यावरण प्रेम का प्रतीक पर्व है। यह मुख्यतः कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्रों में मनाया जाता है, जो हरियाली, पर्यावरण संरक्षण और खेती-बाड़ी की परंपराओं से जुड़ा हुआ है। यह पर्व श्रावण मास की शुरुआत में मनाया जाता है, जब मानसून अपने चरम पर होता है और धरती हरियाली की चादर ओढ़ लेती है। वही हरिद्वार वन प्रभाग की हरिद्वार रेंज के नगर वन देवपुरा अन्तर्गत “हरेला का त्योहार मनाओ, धरती माँ का ऋण चुकाओ” एवं “एक पेड़ माँ के नाम” थीम कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न प्रजाति के पौंधों यथा-जामुन, आंवला, कनेर, हरड, बहेडा आदि के 100 पौंधों का रोपण किया गया। उक्त कार्यक्रम में  रमेश पोखरियाल निशंक, मा० पूर्व मुख्यमंत्री, ओम प्रकाश जमदग्नि, मा० (दर्जाधारी) राज्यमंत्री उपाध्यक्ष, पारिस्थितिकीय पर्यटन सलाहकार परिषद, उत्तराखण्ड, मदन कौशिक, मा० विधायक एवं फिंचा राम चौहान, अपर जिलाधिकारी, हरिद्वार, श्रीमती मीरा रावत, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी, श्रीमती पूनम कैथोंला, उप प्रभागीय वनाधिकारी हरिद्वार, सुनील बलूनी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, रूड़की, शैलेन्द्र सिंह नेगी, वन क्षेत्राधिकारी, हरिद्वार आदि अधिकारीगण / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

NEET परीक्षा को लेकर हरिद्वार पुलिस ने किया सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम ,एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा को नोडल अधिकारी किया गया नियुक्त,कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित की जाएगी परीक्षा,5 जोन 9 सेक्टर में विभाजित किया गया है परीक्षाओं के सेंटर

error: Content is protected !!