जिला प्रभारी : गुलफान अहमद
कांवड़ यात्रा 2025 का जायजा लेने ओबीसी तिराहा चौक धनौरी पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी, ट्रैफिक व्यवस्थाओं की समीक्षा
हरिद्वार । कांवड़ यात्रा 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आज ओबीसी तिराहा धनौरी पर वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्था का निरीक्षण किया। कावड़ मेला जोनल अधिकारी डीएसपी परवेज अली की अगुवाई में यह निरीक्षण अभियान चलाया गया, जिसमें अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।अधिकारियों की सूचना मिलते ही मौके पर सब इंस्पेक्टर पुष्कर सिंह चौहान चौकी प्रभारी धनौरी मौजूद रहे। अधिकारियों ने कांवड़ मार्गों की भीड़, यातायात संचालन, और पुलिसकर्मियों की ड्यूटी प्वाइंट्स की समीक्षा करते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में श्रद्धालुओं को असुविधा न हो, इसके लिए हर स्तर पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इस दौरान ट्रैफिक वॉलंटियर्स भी अपनी जिम्मेदारी निभाते नजर आए, जिनमें कास्टेबल वसीम, विक्रम विजयपाल हेड कास्टेबल दर्शन कौर एसपी ओ दीपक एस पीओ देशराज। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा, मार्गदर्शन और ट्रैफिक विशेष रूप से संचालित किया। पुलिस अधिकारियों ने सभी से अपील की कि वे प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करें, किसी प्रकार की जल्दबाज़ी या अव्यवस्था न फैलाएं और सहयोग की भावना बनाए रखें। श्रद्धालुओं की सेवा में लगे पुलिसकर्मी और वालंटियर्स दिन-रात मेहनत कर रहे हैं ताकि यह पावन यात्रा शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से संपन्न हो सके। कांवड़ यात्रा के दौरान हर कदम पर प्रशासन अलर्ट – सुरक्षा और सुविधा दोनों में नहीं होगा कोई समझौता।