मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़ में से श्रद्धालुओं की मौत 35 घायल , 15 हायर सेंटर रेफर, बचाव कार्य जारी
हरिद्वार। हरिद्वार मनसा देवी के पैदल मार्ग पर आज सुबह लगभग 8:30 बजे अचानक भगदड़ मच गयी। भगदड़ में 35 साधुओं के घायल होने की पूर्ति हुई है जिसमें महिला और बच्चे भी शामिल है घायल लोग को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है अभी तक करीब सात लोगों की मौत की खबर मिली रही है हालांकि अभी तक पुलिस या प्रशासन की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है जानकारी के मुताबिक मंदिर मार्ग पर साधुओं की भारी भीड़ थी इसी दौरान ऊपर से गुजर रहा एक बिजली का तार टूट कर नीचे गिर गया। जिससे भगदड़ मच गई और चारों ओर अफरा तफरी फैल गई हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई पुलिस और मंदिर प्रशासन की टीम ने तत्परता दिखाते हुए राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। सूचना मिलते ही एसएसपी परमेंद्र सिंह डोभाल एसपी सिटी पंकज गौरेला मौके पर पहुंचे जहां घायलों को अस्पताल भिजवाया गया वहीं सूचना प्राप्त होते ही जिला अधिकारी मयूर दीक्षित भी मौके पर पहुंचे वहीं गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे को भी देहरादून से हरिद्वार रवाना वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्थिति पर नजर बनाए हुए और एसएसपी परमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि 35 घायल को जिला अस्पताल लाया गया है इनमें से करीब 15 को हायर सेंटर रेफर कर किया गया है