पुलिस और बदमाश में मुठभेड़, ओवैस नामक हिस्ट्रीशीटर घायल

पुलिस और बदमाश में मुठभेड़, ओवैस नामक हिस्ट्रीशीटर घायल

 

रुड़की। कोतवाली गंगनहर पुलिस की चेकिंग के दौरान शनिवार देर शाम बदमाश से मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया है।

जानकारी के अनुसार, गंगनहर पुलिस टीम पनियाला कट पर संदिग्ध वाहनों व लोगों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान सिल्वर रंग की बुलेट (नंबर- यूके 07 BB 9159) पर सवार एक युवक को रोका गया तो उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए भगवानपुर हाईवे सालियर की ओर भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने तुरंत उसका पीछा किया। इस दौरान हुई मुठभेड़ में युवक के पैर पर गोली लग गई।

घटना के तुरंत बाद घायल बदमाश को संयुक्त उप जिला चिकित्सालय रुड़की पहुंचाया गया। उसकी पहचान ओवैस पुत्र फुरकान निवासी पुरानी तहसील, थाना गंगनहर, हरिद्वार के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, ओवैस गंगनहर थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं।

 

सूचना मिलते ही एसएसपी परमेंद्र सिंह डोभाल समेत अन्य उच्च अधिकारी अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।

टिहरी बांध विस्थापितों के भू आवंटन घोटालेबाजों को जेल भेजने की तैयारी में जिला प्रशासन; टिहरी बांध परियोजना; आंवटित आवासीय भूखण्ड लैण्डफ्राड के लगातार प्रकाश में आ रहे मामले; पुनर्वास लैण्डफ्राड पर डीएम दून ने की सीबीसीआईडी जांच की शासन को संस्तुति; सख्ते में आवंटन तंत्र

error: Content is protected !!