ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारना ही हमारा मुख्य लक्ष्य: सुबोध राकेश मसाई कलां में भाजपा नेता सुबोध राकेश को एससी समाज और सैनी समाज ने बैठक कर दिया समर्थन, क

ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारना ही हमारा मुख्य लक्ष्य: सुबोध राकेश

मसाई कलां में भाजपा नेता सुबोध राकेश को एससी समाज और सैनी समाज ने बैठक कर दिया समर्थन, कहा-क्षेत्र में चल रही है परिवर्तन की लहर

 

बुग्गावाला। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के मसाई कलां गाँव में एससी समाज और सैनी समाज ने बैठक कर भाजपा नेता सुबोध राकेश को समर्थन देने का एलान किया। ग्रामीणों ने कहा क्षेत्र में परिवर्तन की लहर चल रही है। स्व सुरेन्द्र राकेश ने जैसे घाड क्षेत्र को चमन बनाया था उसी के अनुरूप सुबोध राकेश कार्य करेंगे। भाजपा नेता सुबोध राकेश ने कहा कि ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारना ही हमारा मुख्य लक्ष्य है।

 

उन्होंने कहा कि विकास करने की हमारी प्राथमिकता है। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र की सड़क क्षतिग्रस्त है।

 

जनता ने जिस व्यक्ति को वोट देकर उन्हें जिताया वह विकास नहीं कर रहे हैं। जनता ने उन्हें अगर मौका दिया तो वह कभी भी क्षेत्र को निराश नहीं होने देंगे।इस मौका पर तेल्लू राम , आदेश सैनी , नवनीत सैनी , अंशुल सैनी , हितेश सैनी , पवन पाल , सहेन्द्र पाल ,डाo संदीप कुमार , सुमित सैनी , शिव कुमार , लाल सिंह , इलम प्रधान , मलखान , मनोज , संदेश कुमार , सुमन सैनी , माo नीटू , आनंद सैनी , रामेश्वर सैनी ,प्रमोद सैनी , देशराज , तेलपाल सैनी , पवन पाल , सोनू वाल्मीकि  सुमित सम्राट ,डाक्टर संदीप , नरेंद्र कुमार , फूल कुमार डीलर , महेंद्र , मनोज कुमार , अनुज कुमार  सागर , गोविंदा , लालबहादुर , सत्यपाल ,सोनू कुमार , विवेक रवि इंजिनियर ,रमित सिंह , और समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!