सेवानिवृत्ति की पूर्व संध्या पर धर्मपत्नी संग हरिद्वार पहुंचे पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार

ब्रह्मकुंड में पूजा अर्चना एवं गंगा आरती के पश्चात सम्मान कार्यक्रम में पहुंचे मेला कंट्रोल भवन

उपस्थित अधिकारीगण ने अशोक कुमार के कार्यकाल को उत्तराखंड पुलिस का स्वर्णिम युग दिया करार

हरिद्वार। डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार अपने सेवानिवृत्ति होने से एक दिन पूर्व गंगा आरती एवं हरिद्वार में नियुक्त पुलिस ऑफिसर से भेंट हेतु अपनी पत्नी डॉक्टर अलकनंदा सहित हरिद्वार पहुंचे। होटल मधुबन में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जन ने श्री अशोक कुमार के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में कानून व्यवस्था के संबंध में हुए चहुंमुखी विकास को याद करते हुए उनका आभार प्रकट किया। जनसभा के पश्चात श्री अशोक कुमार मां गंगा की आरती एवं पूजा अर्चना के लिए हर की पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड पहुंचे जहां उन्होंने अपनी पत्नी सहित मां गंगा का आशीर्वाद लेकर निरोगी जीवन की कामना की।


सीसीआर भवन में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में वक्ताओं जिनमें आईजी व अन्य ऑफिसर सम्मिलित थे, द्वारा श्री अशोक कुमार के कार्यकाल में पुलिस विभाग में हुए चहुंमुखी विकास एवं जवानों का जीवन स्तर उठाने के लिए किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए इस कार्यकाल को उत्तराखंड निर्माण से अब तक का स्वर्ण काल बताया। डॉ0 अलकनंदा अशोक द्वारा पुलिस परिवार की निर्बल/निर्धन महिलाओं का जीवन स्तर उठाने एवं उन्हे स्वरोजगार देकर उज्ज्वल भविष्य के लिए आत्मनिर्भर करने के लिए किए गए प्रयासों के लिए याद करते हुए बताया कि आपके द्वारा किए गए कार्य दशकों नही वरन कई शताब्दी तक याद किए जाएंगे।


इस दौरान आशानुकूल भावुक होते हुए। अशोक कुमार ने कहा कि इस सुक्ष्म कार्यकाल के दौरान उनसे जितना बन पाया उतना उन्होंने पुलिस विभाग की रीढ़ कहे जाने वाले सिपाहियों का जीवन स्तर उठाने, उनके बच्चों को उच्चस्तरीय शिक्षा एवं अन्य सुविधाएं देने का प्रयास किया।
कार्यक्रम के दौरान आईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल, डीएम हरिद्वार धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल, कमांडेंट 40 पीएसी प्रदीप राय, एसपी क्राइम अजय गणपति कुंभार एवं सभी राजपत्रित अधिकारी, सभी थानाध्यक्ष आदि पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे।

भाईचारे की मिसाल: 40वां जोड़ा मेले में सिख और मुस्लिम समुदाय ने मिलकर रचा सौहार्द का इतिहास, 40वां जोड़ा मेला – प्रकाश पूरब श्री गुरु अंगद देव जी एवं बाबा लख्खी बंजारा जी की याद में मनाया जा रहा है

error: Content is protected !!