कलियर प्रेस क्लब ने कलियर बिजली एक्शन से मिलकर बिजली समस्या को दुरुस्त करने को चेताया

 

बिजली व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो जनता के गुस्से का सामना करने को रहो तैयार

 

हरिद्वार । पिरान कलियर/आज 46 डिग्री तापमान है और कलियर में रात तीन घंटे बिजली बंद रही और सुबह 7 बजे से बिजली बंद थी जो कलियर प्रेस क्लब के पत्रकारों ने बिजली घर पहुंचकर मौके पर एक्शन अनिल कुमार मिश्रा एस डी ओ अनीता सैनी और जे ई फैसल, जे ई गोपाल कुमार आदि समस्त स्टाफ से मिलकर अवगत कराकर 1:30 बजे बिजली सुचारू कराई और भीषण गर्मी में बिजली की व्यवस्था सुधारने को चेताया नहीं तो जनता के गुस्से को झेलने को तैयार रहे।कलियर प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं सुराज सेवा दल के प्रदेश प्रवक्ता मनव्वर कुरैशी ने बताया है कि पिरान कलियर नगर पंचायत में बिजली की व्यवस्था धरम भरम है और अधिकारी आए दिन गरीब लोगो का शोषण करने पर लगे है लेकिन इनको भीषण गर्मी 46 डिग्री के तापमान पर है और इनको इससे कोई लेना देना नहीं है ना ही यहां कोई जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान दे रहे है और न यहां की जनता जागरूक है इसी कारण बिजली विभाग के अधिकारी अपनी मनमानी पर उतारू है और जनता चुपचाप बैठी है कि बिल्ली के गले में कौन घंटी बांधेगा। लेकिन हमारा समस्त कलियर प्रेस क्लब ने एक्शन अनिल कुमार मिश्रा से मिलकर बिजली की व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा अन्यथा बिजली एस सी हरिद्वार के कार्यालय पर जनता की साथ साथ सुराज सेवा दल द्वारा कार्यालय का घेराव करने पर बाध्य होना पड़ेगा।

इधर विद्दूत विभाग के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार मिश्रा ने बताया है कि भीषण गर्मी के कारण 33 हजार की अंडर ग्राउंड लाइन के केबिल फूंकने के कारण विद्धित सप्लाई में कमी आई है जिसको कर्मचारी बदल रहे है और मौके पर एक्शन एस डी ओ जे ई आदि मौके पर लाइन सही करा रहे है।एक्शन ने बिजली की व्यवस्था को लेकर मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द बिजली सुचारू करने के लिए दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर उपस्थित कलियर प्रेस क्लब के महामंत्री : जावेद अंसारी, उपाध्यक्ष : सरवर सिद्दीकी,कोषाध्यक्ष : पंडित जावेद साबिर,सचिव : तोकीर आलम, नौशान रजा, दिलदार अब्बासी, फहीम अहमद राज,फरमान मलिक, नौशाद अली, मोहम्मद आरिफ,तसलीम कुरैशी,आशिफ मलिक, शान साबरी, सीमा कश्यप, आफरीन बानो, सपना चौहान,दीक्षा गुप्ता आदि मौजूद रहे।

पिरान कलियर उर्स मेला: अव्यवस्थाओं के साये में आस्था का महापर्व,झूलों और मशहूर होटलों पर संकट, जलभराव और अव्यवस्थाओं से बिगड़ी स्थिति,सज्जादानशीन परिवार और प्रशासन में विवाद, झूलों पर संकट,साबरी जामा मस्जिद की छत टपकने से जायरीनों को परेशानी

परीक्षा केन्द्र से 200 मीटर की परिधि में शान्ति व्यवस्था में नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारी पुलिस बल के अतिरिक्त अन्य कोई व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगा : अजयवीर सिंह ,नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार

error: Content is protected !!