वार्ड नंबर 6 से निर्दलीय सभासद प्रत्याशी शाहीन को मिला कुल्हाड़ी निशान, कि जनता से वोट की अपील
रामपुर।नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न मिलने के बाद सभी प्रतयाशी चुनाव प्रचार के लिए अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं। वही नगर पंचायत रामपुर वार्ड नंबर 6 से निर्दलीय मजबूत प्रत्याशी शाहीन पुत्री अब्दुल वली चुनावी मैदान में हैं। जिन्हें चुनाव चिन्ह कुल्हाड़ी मिला है। वही अब्दुल वली ने बताया कि वार्ड नंबर 6 में उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। और जनता के सुझाव से ही वह चुनाव लड़ रहे हैं। और उन्हें कुल्हाड़ी का निशान मिला है।
उन्होंने कहा कि उनकी हमेशा मानसा सेवा करने की रही है। इसी रूप को देखते हुए वार्ड नंबर 6 की जनता ने उन्हें चुनाव में उतारा है। जिससे वह सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ सके और वार्ड नंबर 6 में सरकारी योजनाओं के तहत सभासद के रूप में विकास कर सके। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि आने वाली दिनांक 23 जनवरी को निर्दलीय प्रत्याशी सभासद के चिन्ह निशान कुल्हाड़ी पर मोहर लगाकर विजई बनाएं। जिससे नगर पंचायत रामपुर के वार्ड नंबर 6 में चहुंमुखी विकास हो सके।