आम आदमी पार्टी से पार्षद प्रत्याशी निशात परवीन चुनावी मैदान में, कहा विकास के साथ-साथ जनता की सेवा करना ही पहली प्राथमिकता

आम आदमी पार्टी से पार्षद प्रत्याशी निशात परवीन चुनावी मैदान में, कहा विकास के साथ-साथ जनता की सेवा करना ही पहली प्राथमिकता

(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार।
नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न मिलने के बाद सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार के लिए अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं। और मतदाताओं से संपर्क कर अपने पक्ष में वोटो की अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में नगर निगम परिषद हरिद्वार वार्ड नंबर 50 से आम आदमी पार्टी से पार्षद प्रत्याशी निशात प्रवीन पत्नी शाहनजर अंसारी भी चुनावी मैदान में हैं।

जो आमजन की सेवा करने के साथ-साथ विकास करने में विश्वास रखते हैं। वही शाहनज़र अंसारी ने बताया कि वार्ड नंबर 50 में उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। और जनता के सुझाव से ही वह चुनाव लड़ रहे हैं । उन्होंने कहा कि उनकी हमेशा मानसा सेवा करने की रही है। इसी रूप को देखते हुए वार्ड नंबर 50 की जनता ने उन्हें चुनाव में उतारा है। जिससे वह सेवा के क्षेत्र में ओर आगे बढ़ सके और वार्ड नंबर 50 में सरकारी योजनाओं के तहत पार्षद के रूप में विकास कर सके। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 50 के निवासियों के सामने जो भी समस्याएं उत्पन्न होगी, जनता के आशीर्वाद से उन समस्याओं का तत्काल भाव से समाधान निकाला जाएगा। और उनकी प्राथमिकता केवल विकास करना और जनता की सेवा करना उनका मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि दिनांक 23 जनवरी को नगर निगम परिषद के वार्ड नंबर 50 से आम आदमी पार्टी की पार्षद प्रत्याशी निशात प्रवीन के चिन्ह निशान झाड़ू पर मोहर लगाकर विजई बनाएं। ताकि वार्ड नंबर 50 में चहुंमुखी विकास हो सके।

error: Content is protected !!