आम आदमी पार्टी पार्षद पद प्रत्याशी वार्ड 50 निशात परवीन पत्नी शाहनज़र अंसारी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

आम आदमी पार्टी पार्षद पद प्रत्याशी वार्ड 50 निशात परवीन पत्नी शाहनज़र अंसारी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

 

(मोहम्मद आरिफ)

हरिद्वार। नगर निगम चुनाव में उतरे वार्ड नंबर 50 मैदानियान से आम आदमी पार्टी पार्षद पद प्रत्याशी निशात परवीन पत्नी शाहनज़र अंसारी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन आज होने जा रहा है। चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के संबंध में जानकारी देते हुए शाहनज़र अंसारी ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने उन पर विश्वास जमाते हुए वार्ड नंबर 50 से उनकी पत्नी श्रीमती निशात परवीन को पार्षद पद प्रत्याशी बनाया है। जिसका में बहुत बहुत आभार प्रकट हूं। और आज सोमवार को मुख्य चुनावी कार्यालय का उद्घाटन होने जा रहा है। और चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

समय शाम 7:30 बजे है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर उद्घाटन में पहुंचने और जीत के लिए काम करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर मुख्य कार्यालय मंडी का कुआं ज्वालापुर पर पहुंचे, साथ ही सर्वसमाज के बीच भी जाएं और उनसे वोट की अपील भी करें। उन्होंने कहा कि वह चुनाव मैदान में विकास के मुद्दों पर आए हैं। जो अधूरे विकास है उनको जनता के आशीर्वाद से पूरा किया जाएगा। और वार्ड नंबर 50 की जनता को बिजली, पानी, सड़क, लाइट आदि जैसी मूलभूत सुविधाएं भी घर घर पहुंचने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वार्ड निवासियों का आशीर्वाद मिला तो वह सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ भी प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।

error: Content is protected !!