आम आदमी पार्टी का चुनावी शक्ति प्रदर्शन, उमड़ा जनसैलाब, कहां होगी विकास की गारंटी

आम आदमी पार्टी का चुनावी शक्ति प्रदर्शन, उमड़ा जनसैलाब, कहां होगी विकास की गारंटी

 

 

 

(मोहम्मद आरिफ)

 

हरिद्वार। नगर निकाय चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन मतदान से पहले राष्ट्रीय पार्टियों के प्रत्याशीयों से लेकर निर्दलीय प्रत्याशियों सहित जनता के बीच जाकर अपना-अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। शक्ति प्रदर्शन में समर्थकों का हुजूम भी उमड़ रहा है। इसी क्रम में नगर निगम हरिद्वार के वार्ड नंबर 50 से आम आदमी पार्टी के टिकट पर उतरी निशात परवीन पत्नी शाहनज़र अंसारी ने अपने समर्थकों के साथ अपना शक्ति प्रदर्शन किया है। जिसमें आम आदमी पार्टी के अन्य वार्डो के पार्षद प्रत्यासी सहित जिला अध्यक्ष व मेयर पद प्रत्याशी शिप्रा सैनी पति संजय सैनी भी मौजूद रहे।

शक्ति प्रदर्शन की रेली आम आदमी पार्टी के चुनाव मुख्य कार्यालय मंडी के कुएं से शुरू होकर कोटरवान, तेलियान, अंबेडकर नगर, कडच्छ, घोसियान, मैदानियान आदि जगह होते हुए चुनावी मुख्य कार्यालय मंडी के कुएं पर समाप्त हुई है। इस दौरान बड़ी संख्या में जनसैलाब भी उमड़ रहा। और उत्साहित कार्यकर्ताओं ने जिंदाबाद के जबरदस्त नारेबाजी भी की है। साथ ही जगह जगह जनता ने शक्ति प्रदर्शन में उपस्थित पार्षदों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत कर पुष्प वर्षा भी की गई है। शक्ति प्रदर्शन के दौरान संजय सैनी ने जनता से अधिक से अधिक आप पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट देने की अपील की और कहां की आम आदमी पार्टी केवल विकास के मुद्दों पर चुनाव मैदान में उतरी है। और आम आदमी पार्टी ने नगर निगम हरिद्वार चुनावी घोषणा पत्र में जनहित में वादे किए है। जिन पर वह जनता के आशीर्वाद से खरा भी उतरेंगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब के तर्ज पर बिजली फ्री की जाएगी। नगर निगम क्षेत्र में कूड़ा उठाने की जिम्मेदारी नगर निगम की होती है और जो शुल्क जनता से लिया जाता है उसको खत्म किया जाएगा। खाली भूखंडों पर लिया जाने वाला हाउस टैक्स खत्म करने का प्रयास किया जाएगा। अस्पतालों और स्कूलों की हालत भी सुधारी जाएगी। सफाई की समस्या, आवारा पशुओं की समस्या, स्ट्रीट लाइट की समस्या आदि जैसी एक टोल नंबर फ्री जारी कर इसका समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए शहर के अंदर और सिडकुल से ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, लक्सर के लिए सिटी बस चलाने का संघर्ष भी किया जाएगा। और नगर निगम को भ्रष्टाचार मुक्त बनाकर क्षेत्र को चहुंमखी विकास से खिलाकर जनता की सेवा की जाएगी। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि वह 23 तारीख को आम आदमी पार्टी के प्रत्येक प्रत्याशी को अपने बहुमूल्य वोट से नवाजने और नगर निगम हरिद्वार में विजय बनाकर भेजने का कार्य करें। जिससे आम आदमी पार्टी द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र के 29 वादों को पूरा करने पर खरी उतर सके। वही वार्ड नंबर 50 आम आदमी पार्टी के पार्षद पद प्रत्याशी निशात परवीन के पति शाहनज़र अंसारी ने अपील करते हुए कहा कि वार्ड नंबर 50 की जनता एक बार अपना आशीर्वाद दे और अधिक से अधिक अपना बहुमूल्य वोट देकर नगर निगम में भेजने का काम करें। और जनता के आशीर्वाद से चुनाव में किएं जा रहे वादे एक एक कर पुर्ण करें जाएं।

अवैध भण्डारों की शिकायतों के दृष्टिगत जिलाधिकारी हरिद्वार के निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी अजय वीर सिंह ने की छापेमारी, सिडकुल क्षेत्र में अवैध भण्डारों पर कार्यवाही की गई ,5 अवैध भण्डारों की पैमाइश की गई

NEET परीक्षा को लेकर हरिद्वार पुलिस ने किया सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम ,एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा को नोडल अधिकारी किया गया नियुक्त,कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित की जाएगी परीक्षा,5 जोन 9 सेक्टर में विभाजित किया गया है परीक्षाओं के सेंटर

समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी जनकल्याण योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर निवासित व्यक्ति को उपलब्ध हो: देश राज कर्णवाल, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का सभी विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचना सुनिश्चित करे।     

error: Content is protected !!