खनन माफियाओं का आतंक: शिकायतकर्ता को बेरहमी से  पीट पीट कर गंभीर रूप किया घायल

खनन माफियाओं का आतंक: शिकायतकर्ता को बेरहमी से  पीट पीट कर गंभीर रूप किया घायल

रिपोर्ट : फरजाना खातून

लक्सर। उत्तराखंड: लक्सर क्षेत्र के हबीबपुर कुड़ी गांव में खनन माफियाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले एक व्यक्ति को बेरहमी से पीटा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि खनन माफियाओं ने उसे रास्ते में रोककर धारदार हथियारों से हमला किया।

हबीबपुर कुड़ी निवासी विकास कुमार ने बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले खनन माफियाओं के खिलाफ शिकायत की थी, जिसके बाद उनकी जेसीबी मशीन पकड़ी गई थी। विकास का कहना है कि तभी से खनन माफिया उनके खिलाफ रंजिश पाले हुए थे।

विकास के अनुसार, 2 जून 2025 की रात करीब 10 बजे, जब वह अपने खेत से ट्रैक्टर लेकर आ रहे थे, तभी उनके ही गांव के प्रवीण और उसके लड़के आनंद व एक अन्य लड़के ने उन्हें रास्ते में रोक लिया। विकास ने बताया कि उन्होंने उसे गंदी-गंदी गालियां देनी शुरू कर दीं और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि “साले, तू हमारी शिकायत करता है और हमारे वाहनों को पकड़वाता है, आज तुझे खत्म करेंगे।”विकास ने बताया कि हमलावरों के हाथों में तलवार और अन्य धारदार हथियार थे। उन्होंने उसे मारना-पीटना शुरू कर दिया। बड़ी मुश्किल से वह उनसे छूटकर खेतों से होते हुए अंधेरे में अपने घर पहुंचा।

घटना के बाद विकास ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्रवीण और उसके लड़कों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। विकास ने इंसाफ की गुहार लगाते हुए कहा कि उसे और उसके परिवार को इन लोगों से जान का खतरा है।

 

उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त। ,राज्य में 16 लाख स्मार्ट मीटर लगाकर टेक्नॉलोजी के माध्यम से पारदर्शिता लाने का हुआ कार्य।

error: Content is protected !!