उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने हरिद्वार जिले में बिजली आपूर्ति को सुचारू करने के लिए नया बिजली कटौती शेड्यूल जारी किया , विद्युत वितरण सर्किल रुड़की के इन कई क्षेत्रों में 17 से 20 जून तक होगी बिजली कटौती,,गढमीरपुर सहित विद्युत वितरण सर्किल रुड़की के इन क्षैत्रो में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित,विद्युत तंत्र सुदृढ़ीकरण हेतु प्रस्तावित कार्य, विभाग ने की सहयोग की अपील

उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने हरिद्वार जिले में बिजली आपूर्ति को सुचारू करने के लिए नया बिजली कटौती शेड्यूल जारी किया , वितरण सर्किल रुड़की के इन कई क्षेत्रों में 17 से 20 जून तक होगी बिजली कटौती,,गढमीरपुर सहित विद्युत वितरण सर्किल रुड़की के इन क्षैत्रो में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित,विद्युत तंत्र सुदृढ़ीकरण हेतु प्रस्तावित कार्य, विभाग ने की सहयोग की अपील

 

हरिद्वार। उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने हरिद्वार जिले में बिजली आपूर्ति को सुचारू करने के लिए नया बिजली कटौती शेड्यूल जारी किया है। यह कटौती जरूरी रखरखाव कार्य के लिए की जा रही है।

प्रभावित क्षेत्रों में शामिल है: – 11 केवी सोलानीपुरम फीडर: 17 जून को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
– 11 केवी आदर्श नगर फीडर: 18 जून को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
– 11 केवी पंचपुरी फीडर: 17, 18, 19 और 20 जून को सुबह 09:00 बजे से 11:00 बजे तक
– 11 केवी कोटा मुरादनगर फीडर: 17, 18, 19 और 20 जून को सुबह 09:00 बजे से 11:00 बजे तक

स्थानीय निवासियों से सहयोग की अपील की गई है और वैकल्पिक व्यवस्था करने की सलाह दी गई है। बिजली बिल भुगतान के लिए यूपीसीएल की वेबसाइट www.upcl.org पर 24×7 पर ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है।
पंचपुरी फीडर पर 17, 18, 19 और 20 जून को सुबह 09:00 बजे से 11:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी, जिससे गढ़मीरपुर, मीरपुर, राजपुर, पुरणपुर, कुतुबपुर और आसपास के क्षेत्र प्रभावित होंगे। इसके अलावा, 11 केवी कोटा मुरादनगर फीडर पर 17, 18, 19 और 20 जून को सुबह 09:00 बजे से 11:00 बजे तक कटौती होगी, जिसका असर कोटामुरादनगर,धनौरा, आसफनगर, जस्सावाला, डालूवाला, तेलीवाला, हजाराग्रंट और आसपास के क्षेत्रों पर पड़ेगा। कार्यकारी अभियंता ने बताया कि यह कटौती जरूरी रखरखाव कार्य के लिए की जा रही है। उन्होंने स्थानीय निवासियों से इस दौरान सहयोग करने और वैकल्पिक व्यवस्था करने की अपील की है।

error: Content is protected !!