79-वें स्वतंत्रता दिवस पर नगर निगम में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी देते हुए राष्ट्रगान गाया तथा समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों को शुभमकामना के साथ दिलाई गई शपथ
रुड़की।79-वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रुड़की नगर निगम में मेयर मेयर अनीता देवी अग्रवाल द्वारा ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई।इस अवसर पर कार्यरत सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान गाया गया।कार्यक्रम के दौरान मेयर अनीता अग्रवाल द्वारा संविधान में निहित संकल्प का स्मरण कराते हुए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों स्वच्छता संकल्प एवं कन्या भ्रूण हत्या रोकने की शपथ दिलाई गई।
ध्वजारोहण एवं शपथ ग्रहण के पश्चात मेयर अनीता देवी अग्रवाल ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।अपने संबोधन में मेयर अनीता देवी अग्रवाल ने स्वतंत्रता दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन हमारे देश के इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है,जब भारत ने विदेशी औपनिवेशिक ताकतों की गुलामी की जंजीरों को तोड़कर स्वतंत्रता प्राप्त की थी।
नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी ने कहा कि स्वतंत्रता सिर्फ एक अधिकार नहीं,बल्कि यह हमारे लिए एक जिम्मेदारी है,जिसे हमें अनुशासन, निष्ठा और कर्तव्यपरायणता के साथ निभाना चाहिए।उन्होंने अनुशासन,सेवाभाव और राष्ट्र के प्रति अटूट समर्पण की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया।यह भी कहा कि देश की आजादी को बनाए रखने के लिए हमें एकजुट रहकर जनसेवा को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करना होगा और अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी और निष्ठा के साथ करें,ताकि देश की सुरक्षा,अखंडता और गौरव हमेशा कायम रहे।वरिष्ठ भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल ने कहा कि यह आजादी हमें बहुत संघर्ष और कुर्बानियां देने के बाद प्राप्त हुई है आज हमें संकल्प लेकर उन अमर शहीदों के सपनों को साकार करना होगा,जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए गुलामी की जंजीरों को तोड़ हमें आजादी दिलाई।इस अवसर पर वरिष्ठ वित्त अधिकारी प्रशांत कुमार शर्मा,करनिर्धारण एवं राजस्व अधिकारी एसपी गुप्ता,ओएस शैलेंद्र सिंह रावत,पार्षद डॉक्टर नवनीत शर्मा,जेपी शर्मा,संजीव राय उर्फ टोनी, मोहम्मद साहिल,शगुन शर्मा,एई प्रेम कुमार शर्मा,राजीव भटनागर व बाबू शिव कुमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे,वहीं दूसरी ओर बीटी गंज (सुभाष गंज) में भी ध्वजारोहण हुआ।इस दौरान मेयर अनीता अग्रवाल ने ध्वज फहराया।स्कूली छात्राओं द्वारा देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।भाजपा नेता अरविंद गौतम,पूर्व पालिका अध्यक्ष पंडित दिनेश कौशिक तथा सावित्री मंगला के संचालन में हुए कार्यक्रम में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी व शोभाराम प्रजापति,वाईके चौधरी,जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी,वरिष्ठ भाजपा नेत्री रश्मि चौधरी,पार्षद अनुराग त्यागी,रमेश जोशी,पूनम प्रधान, भाजपा नेता सुशील त्यागी,पवन तोमर,अमित शर्मा, राखी चंद्रा,कलीम खान,मोहम्मद दानिश आदि बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।मेयर द्वारा वरिष्ठजनों तथा स्कूल बच्चों को सम्मानित भी किया गया।अंत में सैयद नफीसुल हसन ने देशभक्ति रचना प्रस्तुत की।