खेड़ी शिकोहपुर में पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश का ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत, सर्मथन का ऐलान।ग्रामीणों ने कहा-विधानसभा बनने के बाद से ही बदहाल की आंसू हो रहा है विधानसभा ज्वालापुर क्षेत्र। भाजपा नेता सुबोध राकेश बोले-ज्वालापुर विधानसभा से पुराना नाता, हमेशा ग्रामीणों का मिला स्नेह

भाजपा नेता सुबोध राकेश बोले-ज्वालापुर विधानसभा से पुराना नाता, हमेशा ग्रामीणों का मिला स्नेह

 

बुग्गावाला। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के खेड़ी शिकोहपुर में दलित-मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बैठक कर पूर्व राज्यमंत्री एवं भाजपा नेता सुबोध राकेश का जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें समर्थन देने का ऐलान किया। इस दौरान ग्रामीणों ने भाजपा नेता सुबोध राकेश को समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जब से विधानसभा ज्वालापुर बनीं है तब से यह बदहाल के आंसु हो रही है। ज्वालापुर विधानसभा को अभी तक कोई श्रेष्ठ जनप्रतिनिधि नहीं मिला है।

कहा कि सुबोध राकेश यहां के लोगों से परिचित है वह यहां की समस्याओं को बखूबी समझते हैं।रविवार को खेड़ी शिकोहपुर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता सुबोध राकेश ने कहा कि ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र की छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी समस्याओं का निस्तारण करने की उनकी प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के भ्रमण के दौरान पता चल रहा है यहां के विधायक कुंभकर्ण की नींद में सोए है। गांवों के मुख्य मार्ग बदहाल है। बरसात में गांव जलमग्न है। लेकिन विधायक को कोई चिंता नहीं है।

error: Content is protected !!