ब्रेकिंग न्यूज़ : नदी किनारे रहने वालों को सतर्क रहने की अपील

दीक्षा गुप्ता

किनारे रहने वालों को सतर्क रहने की अपील

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशों का अनुपालन करते हुए उप जिलाधिकारी हरिद्वार जितेंद्र कुमार ने पहाड़ों में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वर्षा के चलते गंगा व अन्य नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ सकता है, जिससे नदी किनारे बसे बस्तियों और लोगों को खतरा हो सकता है।एसडीएम जितेंद्र कुमार ने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए नदी के तट पर जाने से परहेज करें और सतर्क रहें। साथ ही स्थानीय प्रशासन की ओर से समय-समय पर जारी की जा रही एडवाइजरी का पालन करने की अपील की गई है। प्रशासन ने संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया जाएगा।

गोल्ड मेडलिस्ट शहजादी अंसारी की किताब को मिला यूनिवर्सिटी सिलेबस में स्थान श्री देव सुमन यूनिवर्सिटी ने बी.ए. प्रथम सेमेस्टर के पाठ्यक्रम में शामिल की किताब, छात्राओं के लिए बनी प्रेरणा

error: Content is protected !!