मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर जगमग हुई धर्मनगरी

मकर संक्रांति के पावन पर्व पर ड्यूटी पर उपस्थित हरिद्वार पुलिस व प्रशासन के साझा प्रयास से आयोजित किया गया दीपोत्सव कार्यक्रम

 

हरिद्वार। मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर ड्यूटी पर उपस्थित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा हर की पैड़ी क्षेत्रांतगत दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में हरिद्वार पुलिस व शासन प्रशासन के लगभग 700 लोगों के साथ आसपास मौजूद गंगा सभा के लोगों व आमजन द्वारा भी दीप प्रज्ज्वलित कर देश में सुख समृद्धि, विकास एवं निष्क्रिय ऊर्जा को सक्रिय करने हेतु प्रार्थना की गई।

उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला पर्व के अवसर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पत्नी संग रोशनाबाद जिला कार्यालय परिसर में तीन स्थानों पर किया पौधारोपण। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पौधारोपण के लिए सवयं चलाया फावड़ा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, हरिद्वार में नवनिर्मित भवन व स्मार्ट रूम का लोकापर्ण किया तथा प्रतिभावान विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया।,  समारोह का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा प्रान्त प्रचारक डॉ शैलेन्द्र जी द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।  

error: Content is protected !!