न्यू प्रेस क्लब पिरान कलियर (रजि०) की वरिष्ठ पत्रकार सीमा कश्यप का जन्म दिन प्रेस क्लब के साथियों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया

न्यू प्रेस क्लब पिरान कलियर (रजि०) की वरिष्ठ पत्रकार सीमा कश्यप का जन्म दिन प्रेस क्लब के साथियों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया

 

इस शुभअवसर पर सीमा काश्यप को प्रेस क्लब के अध्यक्ष व नई आवाज न्यूज चैनल के प्रभारी मनव्वर कुरैशी ने आई डी और आई डी कार्ड देकर जिला संवाददाता की जिम्मेदारी दी

 

पिरान कलियर(निस)आज पिरान कलियर स्थित प्रेस क्लब कार्यालय में न्यू प्रेस क्लब पिरान कलियर(रजि०)के सभी सम्मानित साथियों ने प्रेस क्लब की वरिष्ठ पत्रकार सीमा कश्यप के जन्मदिन को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया और सभी साथियों ने सीमा कश्यप को जन्मदिन की बधाई दी।इस अवसर पर सभी साथियों ने सीमा जी को गिफ्ट देकर सम्मानित किया। और इस शुभावसर को और जन्म दिन की खुशियों को बढ़ाते हुए प्रेस क्लब के अध्यक्ष व नई आवाज न्यूज चैनल के प्रभारी मनव्वर कुरैशी ने सीमा कश्यप की पत्रकार जगत में लगन और मेहनत को देखत हुए आई डी और आई डी कार्ड भेंट कर जिला संवाददाता की जिम्मेदारी सौंपी जिसकी सभी उपस्थित साथियों ने बधाई दी। इस अवसर पर प्रेस क्लब के महामंत्री जावेद अंसारी ने सीमा जी को भविष्य में और बेहतर पत्रकारी करने की शुभकामनाएं दी। उपस्थिगणो में प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष सरवर सिद्दीकी,कोषाध्यक्ष पंडित जावेद साबिर,सचिव तौकीर आलम, नौशान रजा, फहीम अहमद राज, तसलीम कुरैशी, नौशाद अली, आरिफ अली,आशिफ मलिक, फरमान मलिक,आफरीन बानो,सपना चौहान,दीक्षा गुप्ता,शाहनवाज खान,शाह आलम,दिलदार अब्बासी, इसरार शरीफ,इंजीनियर गुलजार अहमद,इंजीनियर जुनैद गौड, आशिफ शमीम साबरी आदि मौजूद रहे।

देहरादून, हरिद्वार व ऊधमसिंहनगर से लिए गए कुट्टू के आटे के छः सैंपल फेल, मिलावटखोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश ,आयुक्त डाॅ आर राजेश कुमार की खाद्य कारोबारियों को चेतावनी, खुले में कुट्टू का आटा बेचा तो होगी कार्रवाई, उपभोक्ताओं से अपील सील पैक आटा ही खरीदें ,हरिद्वार जनपद में नटराज एजेंसी, पीठ बाजार, ज्वालापुर और आशीष प्रोविजन स्टोर, खेडी मुबारकपुर, लक्सर से संग्रहित नमूने भी असुरक्षित पाए गए

सगीर अंसारी ठेकेदार के नेतृत्व में इस्लाम नगर में चुनावी कार्यक्रम का आयोजन, पहुंचे विधायक मदन कौशिक, मेयर प्रत्याशी किरण जैसल और वार्ड नं 23 पार्षद पद प्रत्याशी आशी भारद्वाज, कहां भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश व केंद्र सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों से आज हर वर्ग लाभान्वित

error: Content is protected !!