डीपीएनसी हॉस्पिटल का एसडीएम जितेंद्र कुमार ने किया उद्घाटन, नवजात शिशुओं का भी होगा इलाज 

डीपीएनसी हॉस्पिटल का एसडीएम जितेंद्र कुमार ने किया उद्घाटन, नवजात शिशुओं का भी होगा इलाज

(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार।

भगवानपुर उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार ने आरओजी डिग्री कॉलेज शाहपुर स्थित डीपीएनसी हॉस्पिटल का फीता काटकर उद्घाटन किया है। डीपीएनसी हॉस्पिटल में आईसीयू, एनआईसीयू सुविधा भी उपलब्ध है। नवजात शिशु और बाल रोग जैसी बीमारियों का भी इलाज किया जाएंगे। सीपीएपी, वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध रहेगी। जनरल फिजिशियन पैथोलॉजी की सुविधा के साथ साथ मरीजों के लिए 24 घंटे सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। और अच्छा इलाज भी मरीजों को दिया जाएगा। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भगवानपुर उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार ने हाॅस्पिटल डायरेक्टर बीएएमएस डॉक्टर मुकर्रम अली और एमबीबीएस डॉक्टर पंकज कुमार आदि स्टाफ टीम को बधाई दी और कहां कि भगवानपुर ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार का हॉस्पिटल लोगों के लिए एक वरदान है। और इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया होगी। वही हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर मुकर्रम अली ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रीय निवासियों के सामने अचानक उत्पन्न होने वाली घटित घटनाओं के कारण उन्हें शहरों की ओर रुख करना पड़ता था। जिसमें काफी समय लग जाता था। और कभी-कभी मरीज को ले जाते समय देेेरी के कारण मृत्यु भी हो जाती थी। जिसको देखते हुए डीपीएनसी हॉस्पिटल को खोला गया है जिसमे ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को सही समय पर और बहुत ही उचित मूल्यों की दरों पर अच्छा उपचार मिल सकेंगा। उन्होंने यह भी बताया कि हाॅस्पिटल में आयुष्मान कार्ड की सुविधा भी शीघ्र शुरू की जाएगी। एमबीबीएस डॉक्टर पंकज कुमार ने जानकारी देते हुए बताएं कि डीपीएनसी हॉस्पिटल भगवानपुर में खोले जाना केवल जनता की सेवा है। जहां मरीजों को अच्छा से अच्छा उपचार मिलेगा। उन्हें इधर-उधर जाने की जरूरत नहीं होगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय निगरानी समिति सोशल जस्टिस भारत सरकार मंत्रालय के हरिद्वार जिला सदस्य मोहम्मद आरिफ, वरिष्ठ समाजसेवी भूरा, फुरकान अहमद, डॉक्टर अनामिका वर्मा पैथोलॉजिस्ट, डॉक्टर सिमरन खान स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर शिवम् शेट्टी, डॉक्टर प्राची सिंह, डॉक्टर शुभम चिंकारा, डॉक्टर सत्यम सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

सीएम के निर्देश पर गुलरघाटी राजकीय अन्न भण्डारण अनियमितता पर डीएम का विशेष शक्तियों अन्तर्गत सख्त प्रवर्तन एक्शन,बच्चों, नौनिहालों, बजुर्गों व धात्री महिलाओं के जीवन से खिलवाड़ पर डीएम बेहद नाराज, अन्य अनाज गोदाम पर भी जल्द हो सकती है कार्रवाई

एलिवेटेड रोड़ से बिस्थापन से पुर्नवास एवं मुआवजा की मांग तथा एनजीटी कार्यवाही सेबस्तियोंवासियों की सुरक्षा व मालिकाना हक देने की मांग को लेकर जनसंगठनों का पैदल जत्था निकालकर जनजागरण अभियान चलाया गया ।

error: Content is protected !!