खानपुर में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन

खानपुर में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन

 

हरिद्वार। जनपद हरिद्वार के खानपुर विकासखंड में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। खानपुर निर्दलीय विधायक उमेश कुमार शर्मा के कर-कमलों द्वारा शिविर का उद्घाटन किया गया वही लक्सर तहसील के एसडीम एवं सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लोगों को सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी गई साथ ही शिविर में मुफ्त स्वास्थ्य जांच एवं कृषि परामर्श रोजगार मार्ग दर्शन और अन्य काई सेवा उपलब्ध कराई गई। शिविर मैं बड़ी संख्या में ग्रामीण तथा नागरिक उपस्थित रहे। वही उमेश कुमार ने लोगों की समस्या सनी एवं सरकार द्वारा चलाए जा रही योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी उनको जागरूक किया और समस्याओं को सुनकर उनका समाधान का आसान आश्वासन भी दिया । अधिकारियों को आमजन की समस्याओं का निस्तारण करने को कहा वही विधायक उमेश कुमार ने कहा है कि शिविर सरकार और जनता के बीच संतु का कार्य करेगा हमारी कोशिश है कि हर नागरिक को उसकी जरूरत की सेवाएं सरलता से उपलब्ध हो। शिविर में स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग तथा कृषि विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने अपनी सेवाएं प्रदान की। वहीं शिविर आयोजन के दौरान कई ग्रामवासियों ने सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आवेदन किया। स्थानीय निवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए निर्दलीय विधायक उमेश कुमार का धन्यवाद किया

कारगिल विजय दिवस शौर्य दिवस के रूप में जनपद में धूमधाम एवं हर्षौल्लास से मनाया गया।, जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में कारगिल शहीद एवं शहीद सैनिकों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया।

यूसीसी में प्रतिदिन औसत 1634 विवाह पंजीकरण,समान नागरिक संहिता के तहत विवाह पंजीकरण ने पकड़ा जोर,उत्तराखण्ड में यूसीसी के तहत विवाह पंजीकरण की समय-सीमा बढ़ी। 6 महीने से बढ़ाकर की गई 1 साल, नागरिकों में उत्सव

error: Content is protected !!