निगम रुड़की वार्ड नंबर 35 से पार्षद पद के लिए हाजी कमरू जमा ने AIMIM से अपनी पुत्रवधू एलिजा का किया नामांकन दाखिल,साथ रहे प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नय्यर काजमी

निगम रुड़की वार्ड नंबर 35 से पार्षद पद के लिए हाजी कमरू जमा ने AIMIM से अपनी पुत्रवधू एलिजा का किया नामांकन दाखिल,साथ रहे प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नय्यर काजमी

 

रूड़की । नगर निगम रुड़की वार्ड नंबर 35 से पार्षद पद के लिए हाजी कमरू जमा ने AIMIM पार्टी से अपनी पुत्र वधू एलिजा का नामांकन दाखिल किया। इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नय्यर काजमी सहित उनके समर्थको की भारी भीड़ उनके साथ रही

निकाय चुनाव में सभी दलों ने अपने प्रत्याशियों की घोषिणा कर दी है। नामो की घोषणा होने के बाद दलीय और निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ नामांकन किए।इस दौरान हाजी कमरूजजमा ने अपने संबोधन में कहा कि वह वार्ड की जनता के आशीर्वाद और सहयोग से खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उनका प्रयास रहेगा कि वह अपने वार्ड में चहुंमुखी विकास कराएंगे और वर्षो से जो वार्ड में विकास कार्य अवरुद्ध हैं, उसे प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा।

हाजी कमरुज्जमा ने पिछले चुनाव में निर्दलीय चुनाव में बहुत कम वोटो से दूसरे नंबर पर रहे थे लेकिन इस बार इनको AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नय्यर काजमी ने पार्टी का उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में उतरा है और पूर्व के चुनाव से ज्यादा दम खम की साथ चुनाव लड़ रहे है और इनके साथ हर वर्ग हर समाज के लोग इनकी साथ खड़े है नजर आ रहे है जिससे इनकी चुनावी जमीन और भी मजबूत दिखाई दे रही है। उनके नामांकन करते समय उनके साथ काफी संख्या में उनके समर्थक साथ रहे।

 

error: Content is protected !!