श्री हनुमंत धाम सांई शनि मंदिर बाबा मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन
रिपोर्ट : फरजाना खातुन
हरिद्वार । जनपद लक्सर नगर में श्री हनुमंत धाम सांई शनि मंदिर बाबा मंदिर पर मनोकामनापूर्ण होने पर दिया गया विशाल भंडारा और मनोकामना उनकी यह थी कि उनके घर में ख़ूबसूरत सी बेटीयां का जन्म हुआ उसे बेटीयां का नाम उन्होंने कृतिका रखा उसकी जन्म-दिन की खुशी पर उन्होंने भंडारा का अयोजन किया और भक्तों को भोजन कराया जिसमें नगर के वरिष्ठ नागरिक भी शामिल रहे पुजारी जी ने बताया कि एक भक्त हैं जिन्होंने अपनी बेटी की खुशी में जन्म-दिन के उपलक्ष्य में यह विशाल भंडारा दिया है
और उन्होंने बताया मंदिर का स्थापना दिवस था उसके उपलक्ष्य में भी भंडारा रखा गया उन्होंने बताया कि इस मंदिर की स्थापना को पूर्ण 15 वर्ष हो चुकें हैं जिसकी देख-रेख वह ख़ुद करते हैं इस मौके पर अंकुर वर्मा शुभम वर्मा आयुष वर्मा सचिन वर्मा कृष्ण वर्मा बंटी वर्मा नेहा वर्मा सागर वर्मा अनिल वर्मा बिट्टू वर्मा यह सभी शामिल रहे