लक्सर नगर पालिका परिषद मैं मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे नरेश बन्सल ने भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह चौधरी के कार्यलय का उद्घघाटन किया है
लक्सर । मुख्य अतिथि बन्सल ने कहा की उत्तराखंड में कई नगर पालिका के चुनाव भाजपा निर्विरोध जीत चूकी हैं और लक्सर से भाई देवेंद्र चौधरी बहुत ही सरल इमानदार व्यक्ति है इनको चुनाव जिताने का काम करें जिससे नगर पालिका परिषद में रूके हुऎ
विकास कार्य सूचारू रूप से हो सके पूर्व केबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद ने कहा की पीछली बार भी भाजपा का ही नगर पालिका परिषद अध्यक्ष चुना गया था ईस बार भी आपके में बहुत ही इमानदार प्रत्यशी देवेंद्र चौधरी को चुनाव में उतारा गया है आप सभी से गुजारीश है की देवेंद्र चौधरी को चुनाव जिताएं पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कहा की आपके बीच में भाई देवेंद्र चौधरी चुनाव मैदान में है आप उसको चुनाव जिताकर नगर पालिका परिषद लक्सर का अध्यक्ष बनाएं भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र चौधरी ने कहा की जिस तरह से भाजपा ने मुझ पर भरोसा करके चुनाव मैदान में उतारा है मैं भी चुनाव जीत पर भाजपा की झोली में यह सीट डालूंगा और जनता के द्वारा बताये गए जनहित के मुद्दो पर काम करूंगा वहा पर जो भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे उनमे मुख्य अतिथि नरेश बंसल , स्वामी यतिशिवानंद पुरव कैबिनेट मंत्री पूर्व विधायक संजय गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी चौधरी देवेंद्र सिंह, डॉ हर्ष कुमार दौलत ब्लाक प्रमुख लक्सर , अमरीश गर्ग पुर्व अध्यक्ष नगर पालिका लक्सर, महेंद्र सिंह धीमान, मा कुशलपाल सैनी, अरविंद अग्रवाल मंडल अध्यक्ष भाजपा लक्सर, यशपाल अग्रवाल, निपेंद्र चौधरी, प्रमोद प्रधान दूध संघ अध्यक्ष, संजीव चौधरी, राजवीर कश्यप, बिशन पाल कश्यप, मास्टर धर्मेंद्र चौहान, सुदर्शन कपूर, करुणेश शर्मा, जसवीर चौधरी, आदि सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे