आप पार्टी की मेयर पद प्रत्याशी शिप्रा सैनी को सैनी समाज ने दिया अपना पूर्ण समर्थन

आप पार्टी की मेयर पद प्रत्याशी शिप्रा सैनी को सैनी समाज ने दिया अपना पूर्ण समर्थन

(मोहम्मद आरिफ)

 

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी की मेयर प्रत्याशी शिप्रा सैनी ने रेलवे फाटक ज्वालापुर से कोतवाली हरिद्वार, भोलागिरी रोड, शंकराचार्य चौक, चौक बाजार, लाटोवाली,क्षकनखल थाना, रामदेव की पुलिया, संदेश नगर के अंदर होते हुए सती कुंड और फिर देश रक्षक से शंकर आश्रम तक लगभग 15 किलोमीटर लम्बी पैदल रैली निकाली है। वही जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि शहर की जनता बदलाव चाहती है और आप पार्टी के साथ सड़कों पर उतर पड़ी है।

और आम आदमी पार्टी की मेयर पद प्रत्याशी शिप्रा सैनी के पक्ष में जनता में काफी उत्साह भी है। जो अपने बहुमूल्य वोट से विजई बनाकर नगर निगम हरिद्वार भेजने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जनता की मूलभूत आवश्यकताओं की लगातार अनदेखी की है। चाहे स्वास्थ्य हो ,चाहे बिजली का क्षेत्र हो, चाहे शिक्षा का क्षेत्र, और अब समय आ गया है जनता इसका जवाब वोट से देने के लिए तैयार है। जनता ने अपना मन बना लिया है और चुनाव से पूर्व ही अपना संदेश पूरे शहर को दे भी दिया है। उन्होंने कहा कि सैनी समाज की सभी संस्था, सैनी सभा हरिद्वार व सैनी आश्रम हरिद्वार, सैनी जाग्रति मंच कनखल, मंथन हरिद्वार, ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज (रजि0) हरिद्वार, सैनी समाज बी0 एच0 ई0 एल0 इन सभी ने अपना समर्थन शिप्रा सैनी को दिया है। और शिप्रा सैनी ने सभी का अभिनंदन करते हुए सभी का धन्यवाद भी किया है। रैली में
ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज (रजि0) हरिद्वार के प्रदेशाध्यक्ष चेयरमैन नरेश सैनी, बी0पी0 सिंह सैनी, हुकम सिंह सैनी , देवी चंद सैनी, हरीश सैनी, काशीराम सैनी, पुष्कल नागयान ,सुभाष सैनी, भूषण सैनी, सुदेश सैनी, आदि उपस्थित रहे । इसके पश्चात् वार्ड नंबर 33 और 34, 51 में सभा को संबोधित किया है। जिसमें जनता की भीड़ उमड़ती देखी गई है।

error: Content is protected !!