दुःखद समाचार! हज़रत सैयद मौलाना इक़बाल मद्दाज़ीलाहुल नूरानी इस दुनिया से रुखसत होंगे हैं

إِنَّا لِلَّٰهِ وَإِنَّا إِلَيْهِ رَاجِعُونَ

दुःखद समाचार

बड़े दुःख के साथ आप को सूचना दी जाती है कि पिरान कलियर शरीफ हज़रत बाबा गरीब शाह रह॰ के गद्दीनशीन
हज़रत सैयद मौलाना इक़बाल मद्दाज़ीलाहुल नूरानी इस दुनिया ए फ़ानी से रुख़्शत हो गए है।

देश में गरीबों,पिछड़ों तथा दबे कुचलें लोगों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो काम कर रहे हैं वह सूफी-संतों के मिशन का ही एक हिस्सा है : पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान संघ के राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक इरफान अहमद

जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हरिद्वार तहसील सभागर में तहसील दिवस सम्पन्न हुआ। जिसमें फरियादियों द्वारा कुल 19 समस्याएं एवं मांग दर्ज कराई गई, जिसमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराने के लिए आदेशित किया गया।

error: Content is protected !!