पिरान कलियर में सघन चेकिंग अभियान 41 संदिग्ध हिरासत में

पिरान कलियर में सघन चेकिंग अभियान 41 संदिग्ध हिरासत में

(पंडित जावेद साबिर कलियर) पिरान कलियर। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल के निर्देश पर आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं संदिग्ध तत्वों पर लगाम कसने के लिए मंगलवार को थाना पिरान कलियर क्षेत्र में पुलिस द्वारा एक सघन सत्यापन अभियान चलाया गया।

इस अभियान का नेतृत्व एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने किया, जिसमें सीओ मंगलौर विवेक कुमार व सीओ लक्सर नताशा सिंह भी मौजूद रहे।
अभियान के दौरान झुग्गी-झोपड़ियों, रिहायशी इलाकों, होटल व मकानों में रह रहे किरायेदारों, घरेलू नौकरों, ठेली-फड़ वालों, मोटर मैकेनिक, गैराज कर्मियों और कबाड़ी सहित कुल 547 लोगों का सत्यापन किया गया।

पुलिस की 7 अलग-अलग टीमों, अन्य थानों की फोर्स व 02 प्लाटून पीएसी के सहयोग से चलाए गए इस अभियान में 11 होटल व्यवसायियों/मकान मालिकों पर पुलिस एक्ट के अंतर्गत 90,000 रुपये का चालान किया गया, जिन्होंने बिना सत्यापन के किरायेदार या बाहरी व्यक्तियों को रखा था। इसके अतिरिक्त, 42 ठेली, फड़ वालों व कबाड़ियों से 10,500 रुपये का संयोजन शुल्क वसूला गया।

अभियान के दौरान 41 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन रोशनाबाद ले जाया गया, जहाँ उनकी दस्तावेजी जांच व पूछताछ की जा रही है।
पुलिस प्रशासन ने सभी मकान मालिकों को सख्त हिदायत दी है कि वे अपने किरायेदारों व घरेलू सहायकों का शीघ्र सत्यापन करवाएं। इसी प्रकार ठेली, फड़, गैराज व कबाड़ी संचालकों को भी अपने कर्मचारियों का सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस टीम में एसपी ग्रामीण शेखर चंद्र सुयाल, सीओ मंगलौर विवेक कुमार, सीओ लक्सर नताशा सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक बीएस चौहान सहित थाना पिरान कलियर व अन्य थानों की संयुक्त पुलिस टीम व पीएसी बल शामिल रहे।

धामी सरकार का ठोस एक्शन प्लान : डेंगू-चिकनगुनिया के खिलाफ राज्यभर में बहुस्तरीय अभियान शुरू, सभी विभाग मैदान में “डेंगू-चिकनगुनिया से जंग में हर नागरिक की भागीदारी ज़रूरी” :  स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार की अपील

error: Content is protected !!