ससुराल पक्ष पर गोली चलाने वाले दामाद को हरिद्वार पुलिस ने किया गिरफतार ,अपराध करने वाला व्यक्ति किसी भी दशा में बक्सा नहीं जाएगा
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर में मौहल्ला चाकलान में एक व्यक्ति ने दिनांक 01/02-05-20225 की रात्रि में एक व्यक्ति द्वारा अपने ही ससुराल पक्ष पर अवैध अस्लाह से जान से मारने की नियत से फायर किया गया। उक्त प्रकरण में आज वादी डा० चन्द्रकिशोर श्रोत्रिय निवासी मौ० मिश्रान, गली चौक बाजार, ज्वालापुर हरिद्वार ने एक तहरीर बाबत अपने दामाद पराग उर्फ परीक्षित व पुत्री के मध्य हुए विवाद को सुलझाने मेरी पत्नी व व मेरा पुत्र मेरे दामाद पराग उर्फ परीक्षित निवासी चाकलान, ज्वालापुर के घर गये, आपसी विवाद होने के कारण मेरी पत्नी सरिता व पुत्र पारस पर दामाद ने अस्लाह से फायर किया। जिससे दोनो घायल हो गये। तहरीर के आधार पर थाना ज्वालापुर पर मुकदमा पंजीकृत किया गयाl
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अभियुक्त दामाद पराग उपरोक्त की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी हरिद्वार द्वारा क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये
जिस पर कोतवाली ज्वालापुर की पुलिस टीम द्वारा बडी लगन मेहनत व क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेजो का निरीक्षण करते व पतारसी-सुरागरसी करते हुये, अभियुक्त को आज साय भैरो मंदिर ग्राउण्ड ज्वालापुर क्षेत्र से गिरफ्तारी किया गया। तथा अभियुक्त के द्वारा जिस असलाह से फायर किया गया, उसकी बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है।