सालासर बाला जी (हनुमान जी) के पावन अवसर पर शिवालिक नगर व्यापार मंडल(रजिस्टर्ड) ने किया भंडारे का आयोजन
हरिद्वार। मंगलवार को सालासर बाला जी (हनुमान जी) के शुभ दिन पर शिवालिक नगर व्यापार मंडल (रजि.) द्वारा एक विशेष भंडारे का आयोजन किया गया। शिवालिक नगर व्यापार मंडल रजिस्टर्ड के अध्यक्ष विभास सिन्हा के नेतृत्व में यह आयोजन सम्पन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में आमजन ने भाग लिया।इस सेवा कार्यक्रम में श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को चावल-राजमा एवं सूजी के हलवे का प्रसाद वितरण किया गया। गर्मजोशी और श्रद्धा के साथ सभी को भोजन कराया गया, जिससे लोगों में आध्यात्मिक ऊर्जा के साथ सेवा का भाव भी जागृत हुआ। विभास सिन्हा ने कहा, कि सालासर बाला जी (हनुमान जी) का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे, यही कामना करते हैं। समाज सेवा ही हमारे संगठन की प्राथमिकता है और आगे भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे। मौके पर व्यापार मंडल के अन्य पदाधिकारी, विवेक गुप्ता, रिंकू चौरसिया, विशाल गौड़, शिवेश गुप्ता, प्रवीण तिवारी, सुमित पांडे, हिमांशु माहेश्वरी, दीपक पंवार, शुभम गुप्ता, सतेंद्र सिंह, दिनेश कांडपाल, सुधा सिंह, वेदना यादव, जवाहर सिंह, मोहित चौहान, संजय जैन, इत्यादि स्थानीय व्यापारी एवं समाजसेवी भी उपस्थित रहे।यह आयोजन न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि सामाजिक सौहार्द और एकजुटता का भी उत्कृष्ट उदाहरण बना।