नववर्ष की तैयारियों के बीच चौतरफा मुस्तैद है हरिद्वार पुलिस ,कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर सड़कों पर उतरी जनपद पुलिस ,बॉर्डर पर नाके लगाकर की जा रही है सघन चैकिंग विभिन्न आयोजनों की भी की जा रही है निगरानी

नव वर्ष पर हुड़दंगियों पर कड़ी कार्यवाही के लिए कप्तान ने समस्त अधिनस्थों को दिए हैं निर्देश

हरिद्वार। नववर्ष के स्वागत के लिए शहर से लेकर देहात क्षेत्र तक आज विभिन्न कार्यक्रमों आयोजित हो रहे है।

ऐसे में कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा होटल ढाबा, रेस्टोरेंट एवं विभिन्न प्रकार से आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम पर सतर्क दृष्टि बनाए हुए हैं साथ ही जनपद के अलग-अलग स्थान पर ड्रंकन ड्राइव / चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें कनखल क्षेत्र के जगजीतपुर एवं मेन हाईवे, झबरेड़ा, पुरकाजी बॉर्डर, भगवानपुर, मंडावर, काली नदी चेक पोस्ट, लक्सर बाजार, सुल्तानपुर, अमानत गढ़ चेक पोस्ट, पुरकाजी बॉर्डर, चंडी चौक, श्यामपुर बॉर्डर, खड़खड़ी, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, कलियर, धनौरी, इमली खेड़ा, मंगलोर नारसन बॉर्डर, अमानतगढ़ चेक पोस्ट, बुग्गावाला आदि स्थानों पर सघन चैकिंग चलायी जा रही है।

इसके अतिरिक्त जनपद पुलिसद्वारा नववर्ष के आगमन के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर चल रहे आयोजनों पर भी कड़ी नजर रखते हुए हुडदंगी तत्वों की निगरानी कर रही है। ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश जारी किए गए हैं।

error: Content is protected !!