शकलयुग पिता ने अपनी बेटी को धक्का देकर नहर में डुबाया ,आरोपी पिता आया पुलिस की गिरफ्त में

शकलयुग पिता ने अपनी बेटी को धक्का देकर नहर में डुबाया

 

आरोपी पिता आया पुलिस की गिरफ्त में

 

 

हरिद्वार । कोतवाली मंगलोर क्षेत्र मंगलौर नहर पुल पर प्रदीप कुमार धीमान निवासी सिडकुल द्वारा अपनी 17 वर्षीय पुत्री को मंगलौर नहरपुर से धक्का मार कर मौत के घाट उतार दिया। मानव जीवन में ऐसी घटनाएं बहुत कम सुनने को मिलती है परंतु कलयुग में हर चीज संभव है सूचना मिलने पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर पुलिस बल के मौके पर पहुंचे जहां पर काफी कावड़िया जो कि आरोपी प्रदीप कुमार के इस प्रकार के कृत्य से आक्रोशित थे तथा उसके साथ मारपीट पर उतारू होने लगे थे मुश्किल आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ कि शादी के मनमुटाव को लेकर प्रदीप ने अपनी पुत्री को मंगलौर नहरपुर से धक्का मार दिया। आरोपी के विरुद्ध कोतवाली मंगलौर में मुकदमा पंजीकृत किया गया। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सीएम की प्ररेणा से प्रोजेक्ट ‘‘नंदा सुनंदा’’ से सशक्त बनती बेटियां, आज फिर तीन बेटियां बनी ‘‘नंदा-सुनंदा’’ ,किसी के जीवन में स्थायी सुधार लाना पूनित कार्य, इनसे मिलने वाली आत्मीय शांति अद्वैत: डीएम, बाल विकास, समाज कल्याण, महिला कल्याण विभाग की भूमिका अहम असहाय लोगों तक पहुंचाये जानकारी,

पिरान कलियर उर्स मेला: अव्यवस्थाओं के साये में आस्था का महापर्व,झूलों और मशहूर होटलों पर संकट, जलभराव और अव्यवस्थाओं से बिगड़ी स्थिति,सज्जादानशीन परिवार और प्रशासन में विवाद, झूलों पर संकट,साबरी जामा मस्जिद की छत टपकने से जायरीनों को परेशानी

error: Content is protected !!