विधायक उमेश कुमार ने की कांवड़ियों के ऊपर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा ।

विधायक उमेश कुमार ने की कांवड़ियों के ऊपर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा ।

 

संवाददाता : लोकेश कुमार

 

हरिद्वार। विधायक उमेश कुमार ने हरिद्वार में कांवड़ियों और अपने विधानसभा क्षेत्र के कई शिवालयों के ऊपर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की। आपको बता दें कि रविवार को सुबह विधायक उमेश कुमार ने सबसे पहले हर की पौड़ी के ऊपर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की वहीं अपनी विधानसभा क्षेत्र और लक्सर के कई शिवालयों के ऊपर भी पुष्पवर्षा की। उन्होंने कहा कि हर साल 5 करोड़ कांवड़िए हरिद्वार और उत्तराखंड में आते हैं। उनमें से एक हजार उपद्रवी हो सकते हैं जिनकी अराजकता देखी जा रही है लेकिन उनकी वजह से सनातन धर्म से जुड़े अन्य करोड़ों कांवड़ियों के प्रति गलत भाव नहीं रखना चाहिए। उपद्रवियों को कानून सजा देगा। गौरतलब है कि उत्तराखंड में उमेश कुमार एक पहले ऐसे विधायक हैं जिन्होंने विधायक बनने के साथ ही प्रतिवर्ष शिव भक्तों पर अपनी आस्था के प्रति हेलीकॉप्टर के द्वारा पुश वर्षा करने का काम किया है यही नहीं उमेश कुमार के द्वारा अन्य धार्मिक आयोजनों पर भी कुछ वर्ष करने का काम किया गया है बाय शायद मुस्लिम समाज के सबसे बड़े पर ईद की हो या फिर दलित समाज के रविदास जयंती या बाल्मीकि जयंती का अवसर हो उमेश कुमार सभी धर्म के सम्मान करते हुए सर समाज को सम्मान देने के लिए ऐसे कार्य कर रहे हैं उनका एक कदम उत्तराखंड के सब विधायकों में सबसे अलग माना जाता है

error: Content is protected !!