माँ गंगे ब्लड बैंक द्वारा सुल्तानपुर में रक्तदान शिविर आयोजित,लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा।
लक्सर। समाज सेवा की भावना को आगे बढ़ाते हुए माँ गंगे ब्लड बैंक जगजीतपुर की ओर से रविवार को त्यागी हॉस्पिटल सुल्तानपुर में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर मानवता की मिसाल पेश की। शिविर के दौरान ब्लड बैंक की टीम ने रक्तदाताओं की चिकित्सकीय जांच के बाद सुरक्षित रूप से रक्त संग्रह किया डॉ आशीष नेगी ने बताया कि एकत्रित रक्त ज़रूरतमंद मरीजों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाएगा उन्होंने लोगों को नियमित रूप से रक्तदान करने के लिए भी प्रेरित किया। लोकेश कुमार ने कहा कि ऐसे शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाने चाहिए ताकि किसी भी आपात स्थिति में रक्त की कमी ना हो ब्लड बैंक की टीम और अस्पताल प्रशासन ने रक्तदाताओं का आभार जताते हुए उन्हें प्रमाणपत्र भी प्रदान किए