मलेशिया सिविल सेवा प्रशिक्षु अधिकारियों का हरिद्वार में स्वागत

मलेशिया सिविल सेवा प्रशिक्षु अधिकारियों का हरिद्वार में स्वागत

 

 

 

हरिद्वार। मलेशिया सिविल सेवा के 33 प्रशिक्षु अधिकारियों का दल मंगलवार को हरिद्वार पहुंचा जहां विकास भवन में जिला प्रशासन की ओर से उनका पारंपरिक तरीके से पुष्पगुच्छ और गंगाजल भेंटकर स्वागत किया गया यह दल राष्ट्रीय सुशासन केंद्र भारत सरकार के तत्वावधान में डॉ. संजीव शर्मा (कोर्स कोऑर्डिनेटर/फैकल्टी मेंबर) डॉ. बी.एस. बिष्ट (कोऑर्डिनेटर) और बृजेश बिष्ट (ट्रेनिंग एसोसिएट) के नेतृत्व में आया था विकास भवन के कन्वेंशन हॉल में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी प्रशिक्षु अधिकारियों का स्वागत करते हुए मलेशिया सिविल सेवा में चयन पर उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं उन्होंने प्रशासनिक कार्य दायित्व अधिकार शक्तियों के साथ ही केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली भीड़ नियंत्रण आपदा प्रबंधन गंगा आरती कुंभ मेला और कांवड़ यात्रा जैसी विशेष परिस्थितियों के प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी दी मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने विकास योजनाओं के ग्राम स्तर तक क्रियान्वयन और पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने के प्रयासों की जानकारी साझा की एसपी जितेंद्र चौधरी ने पुलिस संरचना कानून-व्यवस्था धार्मिक मेलों में भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्थाओं पर प्रकाश डाला खंड विकास अधिकारी बहादराबाद मानस मित्तल ने विकास खंड स्तर पर संचालित योजनाओं की जानकारी दी कार्यक्रम का संचालन जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नलिनी ध्यानी ने किया इस अवसर पर मलेशिया टीम के लीडर डिप्टी डायरेक्टर फायर एंड रेस्क्यू डिपार्टमेंट मोहम्मद खैरुल रिजाल और बृजेश बिष्ट ने जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी और पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किए इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर.के. सिंह उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार परियोजना निर्देशक के.एन. तिवारी जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश जिला बाल विकास अधिकारी सुलेखा सहगल आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत तहसीलदार सचिन कुमार और डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अभिषेक चौहान सहित कई अधिकारी मौजूद रहे

समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी जनकल्याण योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर निवासित व्यक्ति को उपलब्ध हो: देश राज कर्णवाल, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का सभी विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचना सुनिश्चित करे।     

इंस्पायरस भारतीय क्लासेस का भव्य सम्मान समारोह: मेधावी छात्रों व शिक्षकों को किया सम्मानित तिरंगा फहराकर हुई कार्यक्रम की शुरुआत; डॉ. शहजादी अंसारी, विधायक मो. शहजाद, आज़ाद अली व समाजसेवी प्रमोद खारी रहे विशेष आकर्षण

error: Content is protected !!