सुल्तानपुर नगर पंचायत से वरिष्ठ समाजसेवी वरिष्ठ वारिस अहमद ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन-पत्र दाखिल किया
नगर निकाय चुनाव मे नामांकन पत्र का अंतिम दिन भी प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल किया
रिपोर्ट : फरजाना खातुन
लक्सर । नामांकन-पत्र के अंतिम दिन लक्सर तहसील मुख्यालय पहुंचे कर डायरेक्टर वारिस अहमद ने सुल्तानपुर नगर पंचायत से निर्दलीय प्रत्याशी रूप में नामांकरण पत्र जमा किया नामांकन-पत्र जमा करने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी वारिस अहमद ने सुल्तानपुर नगर रोड शो किया वहीं वरिष्ठ समाजसेवी वारिस अहमद का उनके समर्थकों ने फूल मालाओं एवं ढ़ोल नगाड़ों से स्वागत किया
निर्दलीय प्रत्याशी वरिष्ठ समाजसेवी वारिस अहमद ने बताया कि जो विद्युत विभाग का बकाया बिल है वह उसे अपने निजी खर्चें से जमा करेंगे साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर जनता मुझे अपना आशीर्वाद देते हैं तो सुल्तानपुर नगर पंचायत इसमें विकास कार्य किया जाएगा और जन-जन की समस्याओं का निस्तारण भी किया जाएगा कर
और सुल्तानपुर का नक्शा बदल कर रख दूंगा आज तक जो सुल्तानपुर नगर में नहीं हुआ वह मैं कराकर दिखाऊंगा यदि सुल्तानपुर नगर में किसी भी व्यक्ति पर कर्ज बिजली का माफ़ करायेंगे एवं कन्या कॉलेज बनाएंगे और मुफ्त में हॉस्पिटल ताकि लोगों को सभी सुविधा मिल सकें अन्य जो भी कार्य मैं इसका जिम्मा लेता हूं और उसको मैं पूरा करके ही दम लूंगा समाज एक समाजसेवी होने के नाते मैं अपना कर्त्तव्य पूरी निष्ठा से निभाऊंगा।