आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 9 गढ़ में भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 9 गढ़ में भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

 

(पत्रकार दिलदार अब्बासी) हरिद्वार। स्वतंत्रता दिवस पर जहां पूरे देश में उत्साह का माहौल रहा, वहीं ब्लॉक बहादराबाद के ग्राम गढ़ आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 9 में भी तिरंगा फहराकर आजादी का पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

केंद्र प्रभारी तस्लीम जहां ने ध्वजारोहण कर उपस्थित लोगों को आजादी के महत्व से अवगत कराया। इस अवसर पर केंद्र के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी,

जिसे देखकर उपस्थित लोग भावुक हो उठे। बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। वहीं तसलीमा जहां केंद्र प्रभारी ने कहा कि यह दिन हमें आजादी के लिए हुए संघर्ष और शहीदों के बलिदान की याद दिलाता है। हमें अपने बच्चों को भी इन मूल्यों से अवगत कराना चाहिए। कार्यक्रम में ग्रामीण, अभिभावक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे और बच्चों का उत्साह बढ़ाया।

सगीर अंसारी ठेकेदार के नेतृत्व में इस्लाम नगर में चुनावी कार्यक्रम का आयोजन, पहुंचे विधायक मदन कौशिक, मेयर प्रत्याशी किरण जैसल और वार्ड नं 23 पार्षद पद प्रत्याशी आशी भारद्वाज, कहां भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश व केंद्र सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों से आज हर वर्ग लाभान्वित

error: Content is protected !!