कलियर में खुलेआम फल-फूल रहा सट्टा कारोबार, प्रशासन मौन?

कलियर में खुलेआम फल-फूल रहा सट्टा कारोबार, प्रशासन मौन?

(पत्रकार दिलदार अब्बासी)

हरिद्वार। कलियर क्षेत्र में सट्टेबाजों के हौसले बुलंद हैं। मुख्य चौराहा, सोहलपुर रोड, रैन बसेरा और अफदाल साहब रोड मकबरे जैसे स्थानों पर खुलेआम सट्टे का कारोबार चल रहा है। सट्टेबाजों ने बाकायदा अपने अड्डे बना रखे हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन और पुलिस की उदासीनता के चलते इन पर कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है।

सट्टा कारोबार प्रशासन से बेखौफ होकर चल रहा है और ऐसा प्रतीत होता है मानो इसे किसी का संरक्षण प्राप्त हो। सवाल यह है कि आखिर प्रशासन की नाक के नीचे इतना बड़ा अवैध कारोबार कलियर में कैसे फल-फूल रहा है। सूत्रों के अनुसार, इस काले कारोबार की वजह से कई युवा और मजदूर वर्ग बर्बाद हो रहे हैं।

लोग अपनी मेहनत की कमाई इस जुए जैसे खेल में गंवा रहे हैं। इससे क्षेत्र में अपराध और सामाजिक तनाव बढ़ने की आशंका भी बनी हुई है। अब बड़ा सवाल यह है कि ऐसे अवैध धंधों पर सख्त कार्रवाई कब होगी। क्या पुलिस और प्रशासन सट्टेबाजों के खिलाफ कठोर कदम उठाकर युवा पीढ़ी को इस सामाजिक बुराई से बचा पाएंगे या फिर यह कारोबार इसी तरह चलता रहेगा?

error: Content is protected !!