उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वाड, गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार की टीम के प्रयास से तीन गोवंशीय को बचाया गया

गोकशी के प्रयोजन से परिवहन किये जा रहे तीन गौवंशीय पशुओं को उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वाड, गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार टीम द्वारा कटान से पूर्व जीवित बचाएं गए एवं वाहन से गोकशी उपकरण भी बरामद और वाहन चालक वाहन से कूदकर हुआ़ फरार

हरिद्वार। उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार की टीम को मुखबिर खास द्वारा पतारस्सी-सुरागरस्सी एवं चेकिंग करने के दौरान जनपद हरिद्वार के कोतवाली रुड़की क्षेत्र के ग्राम जोरासी जबरदस्तपुर में सोनाली नदी पुल के पास बताया गया कि एक छोटा हाथी वाहन संख्या UP12T7599 में गोवंशीय पशुओं को क्रूरता पूर्वक परिवहन करके मुकरपुर,गढी-संगीपुर की ओर गोकशी के लिए ले जाया जा रहा है सूचना मिलते ही गोवंश संरक्षण स्क्वाड गढ़वाल परिक्षेत्र व0उ0नि0 नीरज कुमार,उ0नि0 शरद सिंह,का0 पूरण दानू ,का0 प्रवीण सैनी,का0 राजेंद्र रावत साथियों के साथ मुखबर द्वारा बताए गए ग्राम् जोरासी जबरदस्तपुर की ओर से गढी-संगीपुर, मुकरपुर की ओर आने वाले एक छोटा हाथी वाहन को सोनाली नदी पुल से लगभग 01 किलोमीटर पहले रुकने का इशारा किया गया तो गाड़ी चालक
लगभग 20 या 30 मीटर पहले ही वाहन को छोड़कर खेतों में भाग पड़ा पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया परंतु उक्त व्यक्ति अंधेरे, कोहरे व गन्ने के खेतों का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा।उक्त छोटा हाथी वाहन को चेक किया गया तो शइसमें तीन जीवित गायें बरामद हुई वाहन में जिनके हिलने-डुलने के लिए पर्याप्त स्थान नहीं था व जिनमें से एक गाय को वाहन के फर्श पर लिटाया गया था पर्याप्त स्थान न होने के कारण लिटायी गयी जीवित गाय के शरीर को शेष 02 अन्य जीवित गायें अपने पैरों से कुचल रही थी तथा उक्त वाहन की कंडक्टर सीट के पायदान के पास से एक पीले रंग के कट्टे के अंदर नीली रंग की शाल में लपेटकर गोकसी उपकरण कुल्हाड़ी, लोहे की छुरियां,लोहे का सुआ, लोहे का चापड़, पलडा तराजू मय बाट के बरामद हुए मौके पर स्थानीय पशु चिकित्सा अधिकारी को बुलाकर जीवित गायों का मेडिकल परीक्षण कराया गया गोकशी करने के प्रयोजन से वाहन में ठूंस- ठूंस कर व क्रूरता पूर्वक परिवहन की जा रही तीनों गायों के परिवहनकर्ता वाहन संख्या UP12T7599 Tata Ace छोटा हाथी के चालक ‌(नाम व पता अज्ञात) के विरुद्ध कोतवाली रुड़की पर मुकदमा दर्ज कराया। और मौके से फरार वाहन चालक को पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है

error: Content is protected !!