खनन माफिया प्रशासन को दिखा रहे हैं ठेंगा
हरिद्वार। जिला हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के डांडी के जंगल में चरम सीमा पर होता अवैध खनन इसके कारण राजस्व विभाग को भारी भरकम चुना लगता है, और अपनी जेब भर रहे हैं। खनन माफियो के हौसले इतने बुलंद है, किउनको राजस्व विभाग का बिल्कुल भी खोप नहीं है!
आपको यह भी बता दे की चंद दिनों में ही खनन माफिया ने परमिशन से अधिक मिट्टी का उठान कर लिया,और बिडम्बना देखिए एक जेसीबी मशीन की जगह कई-कई जेसीबी मशीन से मिट्टी उठाने का कार्य किया जा रहा है
मानको के अनुरूप मिट्टी का खुद नहीं किया जा रहा है वहीं राजस्व विभाग नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, लाइन लगाकर सड़को पर मिट्टी से भरे ओवरलोड डंपर दौड़ नजर रहे है। और राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन खनन माफियाओं को न तो प्रशासन का डर है और नहीं पुलिस का, बेखौफ खनन माफिया परमिशन की आड़ में इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहे है।