द हंस फाउण्डेशन की ओर से लक्सर क्षेत्र के ग्राम पंचायत दरगाहपुर में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

द हंस फाउण्डेशन की ओर से लक्सर क्षेत्र के ग्राम पंचायत दरगाहपुर में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

लक्सर । द हंस फाउण्डेशन की ओर से लक्सर एक क्षेत्र के ग्राम पंचायत दरगाहपुर में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें द हंस फाउण्डेशन की तरफ से “डॉ० आनन्द राज’ की उपस्थिति में निशुल्क सेवा प्रदान की गई, जिसमें लगभग 195 रोगियों की आंखो की जांच कर दवाइयां दी गई एवं चश्में की व्यवस्था की गई|

जिसमे से 45 रोगियों को मोतियाबिंद से पीड़ित है इन रोगियों का हंस फाउंडेशन की तरफ से निशुल्क ऑपरेशन कराया जायेगा इस उपलक्ष में द हंस फाउण्डेशन लक्सर हरिद्वार से परियोजना समन्वयक “मोहम्मद साजिद’ व डॉक्टर राजीव कुमार डॉक्टर सिद्धार्थ भारद्वाज, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पासवान, राहुल गुप्ता, ऐश्वर्या मैती, मानसी रावत, , फार्मासिस्ट अमित सिंह, आशीष लेखवाल, लैब – तकनीशियन, नेहा रतूड़ी व राजेश चौहान एवं ग्राम प्रधान अर्जुन सिंह उपस्थित रहे व अपनी सेवायें प्रदान की

ओवर रेटिंग के खिलाफ जिलाधिकारी की बड़ी कार्यवाही।, प्रशासनिक अधिकारियों से एक साथ कराई गई जनपदभर में छापेमारी। छापेमारी के दौरान कई शराब की दुकानों में पाई गई ओवर रेटिंग व अन्य अनियमित्ताऐं।

इंस्पायरस भारतीय क्लासेस का भव्य सम्मान समारोह: मेधावी छात्रों व शिक्षकों को किया सम्मानित तिरंगा फहराकर हुई कार्यक्रम की शुरुआत; डॉ. शहजादी अंसारी, विधायक मो. शहजाद, आज़ाद अली व समाजसेवी प्रमोद खारी रहे विशेष आकर्षण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को ऋषिकुल आर्युवेदिक कॉलेज ऑडिटोरियम में भारतीय मजदूर संघ उत्तराखंड द्वारा आयोजित युवा कार्यकर्ता सम्मेलन एवं संघ के स्वर्णिम सत्तर वर्षों का समापन समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।

error: Content is protected !!