50 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ लक्सर पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
लक्सर । माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के संकल्प के तहत जनपद को नशा मुक्त करने में नशे के (अवैध शराब/चरस/गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में एसएसपी हरिद्वार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष लक्सर द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के साथ, नशा मुक्त अभियान के अन्तर्गत थाना लक्सर क्षेत्र में पुलिस टीमों का गठन कर लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
गठित पुलिस टीम द्वारा 11जनवरी को पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को 50पव्वे अवैध देसी शराब के साथ बहालपुरी के पास से चैकिंग करते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति /वाहन ,गस्त के दौरान मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया।उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम गौतम पुत्र ईश्वर निवासी ग्राम बहालपुरी थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार बताया।
उक्त आरोपी से अवैध शराब बिना लाइसेंस के बरामद होने पर उक्त के विरूद्ध थाना लक्सर पर 60 आबकारी अधिनियम मे मुकदमा पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।