पुलिस के नौजवान हेड कांस्टेबल अमित कुमार एवं वसीम ने किसान कि की मदद
पुलिस के इस कार्य की लोगों में हो रही है भूरी भूरी प्रशंसा
हरिद्वार। धनोरी से बहादराबाद की ओर आ रही टमाटर से भरी एक चार पहिया गाड़ी की चपेट में आकर एक मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। और चार पहिया गाड़ी भी अनिंयत्रित होकर पलट गई। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार UP17AT3859 पिकअप गाड़ी धनोरी से हरिद्वार की ओर जा रही थी जैसे ही गाड़ी रानीपुर थाना क्षेत्र में पहुंची तो तभी एक मोटरसाइकिल नंबर UK17 E 2403 सवार टमाटर से भरी पिकअप गाड़ी की चपेट में आ गया।
जिससे मोटरसाइकिल सवार सड़क पर जा गिरा और वह घायल हो गया। टमाटर से भरी पिकअप गाड़ी भी सड़क के बीच-बीच पलट गई। जिससे टमाटर सड़क पर बिखर गए और दोनों और जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मोटरसाइकिल सवार को अस्पताल पहुंचाया वहीं पिकअप गाड़ी में फंसे परिचालक को सकुशल बाहर निकाल भी और फिर रास्ता खुलवानें का प्रयास करने लगे। वही पुलिस के नौजवान हेड कांस्टेबल अमित कुमार एवं वसीम ने किसान की मदद की और सड़क पर बिखरे हुए टमाटर को क्रेट में भरकर एक साइड में रखने लगे। जिससे अधिकतर टमाटरों को खराब होने से बचाया सके और जाम भी खुल सके। पुलिस के जवानों का सराहनीय कार्य देख कुछ राहगीर भी उनका सहयोग करने लगे और जल्द से जल्द रास्ता खुल सके वह इस कार्य में मेहनत से लग गए।
पुलिस अमित कुमार एवं वसीम के सहयोग से जल्द ही जाम खुल गया। यह स्थिति कावड़ पटरी पर उत्पन्न हुई है। जो दोनों नहरों के बीचों बीच है।