अनेकों वीर शहीदों ने अपने जीवन की आहुति देकर देश को कराया आजाद : भारत सरकार मंत्रालय सदस्य मोहम्मद आरिफ हरिद्वार। जामिया मखदूमिया शमसुल इस्लाम मदरसा

जामिया मखदूमिया शमसुल इस्लाम मदरसा अहबाब नगर ज्वालापुर में आजादी का 78 वां अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

 

हरिद्वार। जामिया मखदूमिया शमसुल इस्लाम मदरसा अहबाब नगर ज्वालापुर में आजादी का 78वां अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। कार्यक्रम के तहत समूह गान का आयोजन किया गया। मदरसे में तालीम देने वाले छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक और देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि गणों का मन मोह लिया। सर्वप्रथम जामिया मखदूमिया शमसुल इस्लाम मदरसे में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद राष्ट्रीय गान गाया गया। जिसके बाद देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन शुरू किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने समूह गान में हम होंगे कामयाब, ए वतन ए वतन जानेमन जानेमन, ए मेरे वतन के लोगों आदि देश भक्ति के गीत प्रस्तुत किए, साथ ही छोटे-छोटे बच्चों ने स्पीच के माध्यम से वीर शहीदों के बलिदान पर प्रकाश भी डाला हैै। वही मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिलाध्यक्ष व राष्ट्रीय निगरानी समिति सोशल जस्टिस भारत सरकार मंत्रालय के हरिद्वार जिला सदस्य मोहम्मद आरिफ ने कार्यक्रम में उपस्थित गणों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि सन 1947 में 15 अगस्त के दिन हमारा देश अंग्रेजों की गुलामी की जंजीरों को तोड़ कर आजाद हुआ था। जिसमें अनेकों वीर शहीदों ने अपने जीवन की आहुति दी थी। उन्होंने कहा कि हम सभी को उन्ही के पद चिन्हों पर चलना होगा, सभी देशवासियों को आपसी भाईचारे सद्भावना के साथ रहना होगा। तभी देश तेजी के साथ तरक्की करेगा और विकसित होगा। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की हरिद्वार विभाग संयोजिका व राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की प्रदेश अध्यक्ष शबनम जहाॅ ने भी देशवासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और अपने विचार रखते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस एक ऐसा दिन है जिसमें ना तो किसी धर्म का भेद भाव होता है और ना ही किसी जाति का, यही विशेषता देश को एकजुट रखती है। उन्होंने कहा कि यह एक राष्ट्रीय उत्सव है जो हर एक के लिए बेहद ख़ास होता है स्वतंत्रता दिवस में हम हमारे वीर सपूतों के बलिदान को याद करते हुए झंडा फहराते हैं। और स्वतंत्रता दिवस के इस खास मौके पर हम बच्चों को देश के इतिहास और उसकी गतिविधियों से परिचित कराते हैं। आजादी के 78वें अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का संचालन मुफ्ती शुजात हुसैन अमजदी द्वारा किया गया है। इस अवसर पर मदरसा संचालक कारी मुबारक हुसैन अशर्फी, कारी तबारक हुसैन, मुफ्ती शुजात हुसैन अमजदी, तनवीर खान, शेरखान, हजरत जी, हाजी खुशनुद्दीन, कारी अब्दुल लतीफ, कादर खान, जावेद खान, सलीम खान, सोनू राव, शमसुल आजम, मास्टर अरमान आदि मदरसा स्टाफ मौजूद रहा।

परीक्षा केन्द्र से 200 मीटर की परिधि में शान्ति व्यवस्था में नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारी पुलिस बल के अतिरिक्त अन्य कोई व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगा : अजयवीर सिंह ,नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार

error: Content is protected !!