ड्रग्स-फ्री देवभूमि मिशन: सभी मेडिकल स्टोर्स पर लगेंगे सीसीटीवी, पुलिस ने की सख्त चेतावनी
पिरान कलियर । “नशा मुक्त देवभूमि 2025” मिशन को लेकर हरिद्वार पुलिस सतर्क हो गई है। शनिवार को थाना पिरान कलियर क्षेत्र अंतर्गत चौकी धनौरी में नगर पंचायत कलियर, धनौरी, ईमलीखेड़ा सहित आसपास क्षेत्रों के मेडिकल स्टोर संचालकों के साथ एक विशेष बैठक आयोजित की गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवाओं में नशीली दवाओं का बढ़ता चलन गंभीर चिंता का विषय है। मेडिकल स्टोर संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि किसी भी नशीली दवा या इंजेक्शन को डॉक्टर की पर्ची के बिना न बेचा जाए। निर्देशों की अवहेलना पर सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।साथ ही, ड्रग्स लेने वाले संदिग्ध युवाओं की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई। सभी मेडिकल दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य किया गया है ताकि निगरानी व्यवस्था मजबूत हो और पारदर्शिता बनी रहे। यह अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशों पर चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य समाज को नशे के खतरे से बचाना और युवाओं को सुरक्षित भविष्य की ओर प्रेरित करना है।