नशे के सौदागरों पर हरिद्वार पुलिस का कड़ा प्रहार,52.08 ग्राम स्मैक व डिजिटल तराजू बरामद, तस्करी में प्रयुक्त बाइक जब्त

एसएसपी का कड़क नेतृत्व नशा तस्करों पर पड़ा रहा भारी

 

नशे के सौदागरों पर हरिद्वार पुलिस का कड़ा प्रहार

 

सिटी पुलिस व ANTF की संयुक्त कार्यवाही, नशा तस्कर को भेजा जेल

 

हरिद्वार। माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार के कड़क नेतृत्व में काम कर रही हरिद्वार पुलिस नशा तस्करों को दबोचने में लगातार सफलता हासिल कर रही है।

इसी क्रम में कोतवाली नगर पुलिस व ANTF की संयुक्त टीम द्वारा बाइक से स्मैक की तस्करी करते हुए नशा तस्कर शहजाद को 52.08 ग्राम स्मैक व डिजिटल तराजू के साथ तुलसी चौक के पास बने पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

कलेक्टर भवन में स्थापित वी.सी. कक्ष में मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में वर्चुअल्स मीटिंग द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के सभी जिलाधिकारियों से संवाद स्थापित किया। जिसमें प्रदेश में शीतलहर से बचाव के लिए सभी प्रभावी उपाय किये जाने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।।

उत्तराखंड में रेलवे कनेक्टिविटी को नई गति, देवबंद-रुड़की नई रेल लाइन परियोजना को मिली सीआरएस से मंजूरी, स्पीड ट्रायल सफल , सीएम धामी ने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया

error: Content is protected !!