वार्ड नं० 50 आप पार्टी की पार्षद प्रत्याशी निशात परवीन के पति
ईमानदार, कर्मठता के धनी शाहनज़र अंसारी का डोर टू डोर जनसंपर्क
(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। वार्ड नंबर 50 से आम आदमी पार्टी की भावी पार्षद पद प्रत्याशी निशात परवीन के पति ईमानदार कर्मठता के धनी शाहनज़र अंसारी डोर टू डोर जनसंपर्क
कर अपने पक्ष में जनता से वोट की अपील कर रहे हैं। घर घर जाकर बुजुर्गों, माता, बहनों युवाओं से आशीर्वाद ग्रहण कर सदैव जनता के हितों में कार्य करने का आश्वासन दे रहे हैं। वार्ड नंबर 50 की जनता भी महंती, ईमानदार साफ सुथरी छवि रखने वाले शाहनज़र अंसारी को अपना भरपूर समर्थन दे भी रही है।
जनता के प्रति प्रेम भावना के चलते शाहजहां अंसारी ने परण लिया है कि वह जनता समर्पित भाव से सरकार द्वारा चलाई जा रही एक एक योजनाओं का लाभ प्रतेक व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करेंगे। शाहनज़र अंसारी ने जनसंपर्क में कहा कि जनता के हितों में कार्य करना पुण्य कमाना है। और मैं सदैव जनता के हितों में कार्य कर जनता की समस्याओं का समाधान करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से बिजली, पानी, सड़कों के कार्यो से लेकर वार्ड नंबर 50 की जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करने का वादा भी करता हूं। उन्होंने कहा कि वह धर्म जाति, अमीरी गरीबी की सोच से ऊपर उठकर जनता की सेवा करने के लिए चुनावी मैदान में आए हैं, उनका केवल उद्देश्य समस्याओं से जूझती वार्ड नंबर 50 की जनता के एक एक दुख दर्द को दूर करने की है। और इसके लिए प्रत्येक मतदाता का आशीर्वाद जरूरी भी है। उन्होंने वार्ड नंबर 50 की जनता से अपील करते हुए 23 जनवरी को आम आदमी पार्टी की पार्षद पद प्रत्याशी निशात परवीन को अपने बहुमूल्य वोट से नवाजे का आह्वान किया है, जिसका चीन्ह निशान झाड़ू है और झाड़ू पर मोहर लगाकर नगर निगम में भेजने का काम करें। जिससे वह वार्ड नंबर 50 में चहुंमुखी विकास कराकर जनता की सेवा कर सके।