कृष्ण द्वारा हाई स्कूल में 369 अंक हासिल कर सफलता प्राप्त की

 

कृष्ण द्वारा हाई स्कूल में 369 अंक हासिल कर सफलता प्राप्त की

हरिद्वार। देवभूमि हरिद्वार में जन्मे कृष्ण ने हाई स्कूल में 369 अंक हासिल कर सफलता प्राप्त की है । हरिद्वार 19 अप्रैल 2025 को हाई स्कूल उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट घोषित होने पर छात्रों के चेहरे खिलें नजर आयें वही सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर के छात्र कृष्णा ने 500 में से 369 अंक प्राप्त करने में सफलता हासिल की है ।जिसके लिये कृष्ण बधाई के पात्र हैं आपको यह भी बता दे की कृष्णा स्वदेश सुखद संदेश परिवार से ताल्लुकात रखते हैं स्वदेश सुखद संदेश की प्रधान संपादक श्रीमती मुन्नी चौहान ने इस सफलता के लियें खुशी जाहिर की तथा संपूर्ण स्वदेश सुखद संदेश समाचार पत्र परिवार ने संक्षिप्त सफलता के लियें हर्ष व्यक्त किया मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की

error: Content is protected !!