हरिद्वार पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर धर दबोचा एक शातिर वाहन चोर
आरोपी के कब्जे से बरामद की चोरी की मोटर साईकिल
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर में कल सोमवार को नितिन कुमार पुत्र सुनील कुमार शर्मा नि0 फेस-8 सुमननगर रानीपुर हरिद्वार द्वारा अपनी मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर को दिनांक 06-07-2025 को अज्ञात चोर द्वारा उनके घर दादूपुर गोविन्दपुर से चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में सूचना दी, जिस पर थाने पर तत्काल अभियोग पंजीकृत करवाया गया । घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए ठोस सुरागरसी पतारसी, करते हुए 24 घण्टे के अन्दर ही दिनांक 07.07.2025 की रात्रि को सूचना पर आरोपी 1- वाजिद पुत्र महबूब निवासी ग्राम राजपुर थाना रानीपुर हरिद्वार को उसके घर से पकड़ा गया निंशादेही पर चोरी की गयी उक्त मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर नं0 को ग्राम गढ स्थित चोर खम्बा के पास बांस के पेडो से बरामद की गयी । पुलिस टीम कमल मोहन भण्डारी प्रभारी निरीक्षक , उ0नि0 अर्जुन कुमार,कांनि0 महेन्द्र तोमर, कांनि0 जयदेव,हो0गा0 ब्रह्मपाल