धनौरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान ने ड्यूटी करने के साथ साथ इंसानियत समाज सेवी का कर्तव्य निभाते हुए कावड़ को अपने कंधों पर उठाकर विशाल पेश की, चारों ओर धनौरी चौकी पभारी की भूरी -भूरी प्रशंसा हो रही है।

धनौरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान ने ड्यूटी करने के साथ साथ इंसानियत समाज सेवी का कर्तव्य निभाते हुए कावड़ को अपने कंधों पर उठाकर विशाल पेश की,

चारों ओर धनौरी चौकी पभारी की भूरी -भूरी प्रशंसा हो रही है।

पिरान कलियर। साथियों से बिछड़ हुए कावड़िये की कावड़ को धनौरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान ने ड्यूटी करने के साथ साथ इंसानियत समाज सेवी का कर्तव्य निभाकर मानवता कि मिशाल दी अपने कंधों पर कावड़ उठाकर की कावड़ियों की मदद कर एवं उसके साथियों से मिलवाकर उसे मलहम पट्टी देकर उसके गतंव्य को रवाना किया। हरिद्वार पुलिस और प्रशासन लगातार अपनी ड्यूटी के साथ-साथ कवड़ियों की मदद कर रही हैं। जानकारी के अनुसार कावड़िये के पैर मोच आने के कारण अपने साथियों से बिछड़ गया और चल नही पा रहा था। वही धनौरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान तत्काल कावड़िये के पास पहुचे ओर कांवड़‍ियों के पैर पर उन्‍होंने खुद मरहम लगाया और पट्टी बांधी ओर कावड़ को अपने कंधों पर उठाकर उनके साथियों से मिलवाकर उनके गतंव्य को रवाना किया। वही धनरी  चौक की प्रभारी कि चारों ओर भूरी -भूरी प्रशंसा हो रही है।

सीएम की प्ररेणा से प्रोजेक्ट ‘‘नंदा सुनंदा’’ से सशक्त बनती बेटियां, आज फिर तीन बेटियां बनी ‘‘नंदा-सुनंदा’’ ,किसी के जीवन में स्थायी सुधार लाना पूनित कार्य, इनसे मिलने वाली आत्मीय शांति अद्वैत: डीएम, बाल विकास, समाज कल्याण, महिला कल्याण विभाग की भूमिका अहम असहाय लोगों तक पहुंचाये जानकारी,

नववर्ष की तैयारियों के बीच चौतरफा मुस्तैद है हरिद्वार पुलिस ,कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर सड़कों पर उतरी जनपद पुलिस ,बॉर्डर पर नाके लगाकर की जा रही है सघन चैकिंग विभिन्न आयोजनों की भी की जा रही है निगरानी

error: Content is protected !!